लोधी गार्डन (Lodhi Darden) का इतिहास
चलिए आज की इस आर्टिकल मे हम दिल्ली के लोधी गार्डन (Lodhi Darden) के बारे में कुछ जानते हैं। यह दिल्ली के दक्षिणी मध्य इलाके में एक गार्डन है। जोकि बहुत ज्यादा सुंदर है। सुंदर होने के साथ-साथ यह एक पर्यटन स्थल भी है।
इस गार्डन के बीच में लोधी वंश के कुछ मकबरे हैं, यह गार्डन पहले मुख्य तौर पर गांव का था, जिसके आस पास 15वीं और 16वीं शताब्दी के समय सैयद और लोदी वंश के स्मारक बने हुए थे। इस गार्डन में सल्तनत काल के भी कुछ स्मारक बने हुए हैं। यह गार्डन लगभग 90 एकड़ के एरिया में फैला हुआ है। यह गार्डन में सबसे महत्वपूर्ण मकबरा लोधी वंश के सिकंदर लोधी का है। सन 1936 में जब ब्रिटिश सत्ता में थी तब लेडी विलिंगडन ने गांवों को हटाकर इस गार्डन का पुनर्निर्माण करवाया। जिसके सम्मान में इस गार्डन को लेडी विलिंगडन पार्क कहा जाता था। लेकिन आजादी के बाद इसके नाम को बदलकर लोधी गार्डन रख दिया गया।
बस से लोधी गार्डन कैसे पहुंचे
अगर आप बस से यात्रा करना चाहे, तो आपको दिल्ली के कई इलाकों से डीटीसी की बस लोधी गार्डन (Lodhi Darden) बस स्टैंड के लिए मिल जाएगी। जिससे कि आप लोधी गार्डन जा सकते हैं।
ट्रेन से लोधी गार्डन कैसे पहुंचे
अगर आप दूसरे शहर से ट्रेन के माध्यम से दिल्ली आ रहे हैं। तो लोधी गार्डन का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन, लोधी कॉलोनी रेलवे स्टेशन है। जिससे लोधी गार्डन की दूरी मात्र 1.5 किलोमीटर है।
मेट्रो से लोधी गार्डन कैसे पहुंचे (Metro Se Lodhi Garden Kaise Phuche)
अगर आप मेट्रो से अपना सफर करना चाहते हैं, तो हम आपको बता दे, कि लोधी गार्डन (Lodhi Darden) से सबसे निकटतम मेट्रो स्टेशन जोर बाग मेट्रो स्टेशन है। जो कि लोधी गार्डन से सिर्फ 2 किलोमीटर दूर है।
हवाई जहाज से लोधी गार्डन कैसे पहुंचे
अगर आप फ्लाइट से आ रहे हैं, तो आप आप दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेगे। यहां से लोधी गार्डन के बीच की दूरी 12 किलोमीटर है। जहां जाने के लिए आप टैक्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जरूर पढ़े :
- 25+ दिल्ली(Delhi) मे घूमने की जगह कौन कौन सी है ? प्रसिद्ध Tourist Places दिल्ली
- तुगलकाबाद का किला (Tughlakabad ka Kila) कैसे पहुंचे? तुगलकाबाद के किला का इतिहास
- पराठे वाली गली का इतिहास, पराठे वाली गली कैसे पहुंचे
- दिल्ली के अग्रेशन बावली का इतिहास और कैसे पहुंचे By Metro, Bus, Train
- दिल्ली का गुरुद्वारा शीशगंज साहिब कैसे पहुंचे | गुरुद्वारा शीशगंज साहिब का इतिहास
- राजघाट का इतिहास & कैसे पहुंचे By Metro, Bus, Train
- चांदनी चौक स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर कैसे पहुंचे और इतिहास – संपूर्ण जानकारी
- यह दिल्ली का सबसे पुराना जैन मंदिर (चांदनी चौक) है
- राष्ट्रपति भवन कैसे पहुंचे | राष्ट्रपति भवन का इतिहास
- इंडिया गेट दिल्ली इतिहास, कैसे जाएं By Metro, Bus, Train
- लोधी गार्डन कैसे पहुंचे ? लोधी गार्डन का इतिहास
- जामा मस्जिद (Jama Masjid) कैसे पहुंचे ? जामा मस्जिद का इतिहास
- अक्षरधाम मंदिर दिल्ली कैसे पहुंचे ? मैट्रो, बस, ट्रेन से – संपूर्ण जानकारी
- हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह (Hazrat Nizamuddin Dargah) कैसे पहुंचे
- लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिरला मंदिर) का इतिहास और कैसे पहुंचे By Metro, Bus, Train
- श्री श्री राधा पार्थसारथी मंदिर का इतिहास और कैसे पहुंचे
- जंतर मंतर का इतिहास | दिल्ली का जंतर मंतर कैसे पहुंचे By Metro, Bus, Train
- हुमायू का मकबरा का इतिहास | हुमायू का मकबरा कैसे पहुंचे
- श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर : छतरपुर, दिल्ली कैसे पहुंचे
- गुरुद्वारा बंग्ला साहिब का इतिहास | गुरुद्वारा बंग्ला साहिब कैसे पहुंचे ?
- झंडेवालान माता मंदिर कैसे जा सकते हैं बस, ट्रेन, मेट्रो से – संपूर्ण जानकारी
- कालकाजी मंदिर कैसे पहुंच सकते हैं बस, ट्रेन, मेट्रो से – संपूर्ण जानकारी
- लोटस टेंपल कैसे जा सकते हैं? मेट्रो, बस, ट्रेन से
- कुतुब मीनार कहाँ है और कैसे पहुंचे? बस,रेल,मेट्रो से
- दिल्ली के लाल किला कैसे पहुंचे ? Delhi Ka Lal Kila बस से, ट्रेन से