शिरडी कैसे जाए By Train, Bus, Airoplane साई बाबा के बारे में जानकारी

Spread the love

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप शिरडी कैसे जा सकते है। हमने देखा है कि बहुत से लोग साई बाबा के दर्शन के लिए शिरडी जाना तो जाना चाहते है परंतु उन्हें यही नही पता कि आखिर शिरडी कैसे जाते है। यदि आप भी एक ऐसे ही व्यक्ति है जिसे नही पता कि शिरडी कैसे जाते है तो कोई बात नही आज का यह लेख पढ़कर आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। तो चलिए पहले हम आपको शिरडी के साई बाबा के बारे में थोड़ी सी जानकारी दे देते है उसके बाद आपको यह भी बताएंगे कि आप शिरडी कैसे जा सकते है।

शिरडी साई बाबा मंदिर कहाँ है ? भारत देश के महाराष्ट्र प्रदेश के अहमदनगर जिले मैं है।
नासिक से दूरी ? नासिक से 122 किलोमीटर की दूरी है।
शिरडी साई बाबा का निकटतम रेलवे स्टेशन साईनगर शिरडी रेलवे स्टेशन है।
रेलवे स्टेशन से साईबाबा मंदिर की दूरी ३ किलोमीटर है।
एयरपोर्ट शिरडी एयरपोर्ट है।
एयरपोर्ट से मंदिर की दूरी एयरपोर्ट से मंदिर की दूरी केवल 15 किलोमीटर की है।

शिरडी के साई बाबा के बारे में जानकारी (Shirdi Sai baba Information)

क्या आपको यह बात पता है कि महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में नासिक से 122 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शिरडी साईं बाबा का घर है। वैसे यह बात बहुत ही कम लोगो को पता है कि शिरडी में ही साई बाबा का घर था। कई लोगो का ऐसा कहना है कि साईं बाबा 1858 में शिरडी पहुंचे और 1918 में मोक्ष प्राप्त करने तक अपने जीवन के 60 वर्ष शिरडी में ही बिताए। साई बाबा ने ऐसे कई चमत्कार किए जिनके कारण उन्हें भगवान की संतान के रूप में जाना जाता है। यदि आप साई बाबा के दर्शन करने के लिए शिरडी जाना चाहते है तो शिरडी की कुछ बाते आपको अवश्य ध्यान में रखनी चाहिए जो शिरडी जाने के बाद आपको काफी काम मे आएगी। तो वह सभी बातें हम आपको नीचे बताने जा रहे है।

जरूर पढ़े : शिर्डी से शनि शिंगणापुर कैसे जाए ? शिरडी से शनि शिंगणापुर की दूरी

शिरडी जाने से पहले कौन से बाते ध्यान में रखे ?

  1. शिरडी के साई बाबा मंदिर में मोबाइल, कैमरा और जूते ले जाने की अनुमति नहीं है।
  2. आपके लिए मोबाइल और कैमरे के लिए लॉकर की सुविधा उपलब्ध है जिसके लिए आपको केवल 5 रुपये देने होते हैं।
  3. सुबह 7 बजे से 10 बजे तक आपको नाश्ते के पैकेट भी दिए जाते है जिनकी कीमत भी केवल 5 रुपये होती है।
  4. शिरडी का भोजनालय भारत का सबसे बड़ा भोजनालय है जहाँ पर हजारों भक्तो को हररोज खाना खिलाया जाता है। और इस भोजनालय का समय सुबह 7 बजे से लेकर रात में 10 बजे तक होता है।

ऊपर बताई गई सभी बातों को ध्यान में रखकर आपको शिरडी में जाना है। चलिए अब हम आपको बताते है कि आप शिरडी कैसे जा सकते है।

शिरडी कैसे जाए (Shirdi Kaise Jaye)?

 आप तीन तरीको से शिरडी जा सकते है उसमें पहला ट्रेन, दूसरा बस और तीसरा फ्लाइट यह तरीका है।

ट्रेन से शिरडी कैसे जाए (Train se Shirdi kaise phuche)?

 यदि आप ट्रेन से शिरडी जाना चाहते है तो शिरडी में ही रेल्वे स्टेशन है आप सीधे शिरडी की ट्रेन बुक कर सकते है, इस रेल्वे स्टेशन से मंदिर की दूरी केवल 3 किलोमीटर है। परंतु आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए शिरडी का रेल्वे स्टेशन बहुत छोटा रेल्वे स्टेशन है, इसीलिए कुछ शहरों की ट्रेनें यहां पर नही आती है तो ऐसे में आप मनमाड जंक्शन की ट्रेन बुक कर सकते है। मनमाड जंक्शन से मंदिर की दूरी 55 किलोमीटर की है जो कि आप किसी टैक्सी से या बस से तय कर सकते है।

शिरडी साई बाबा का निकटतम रेलवे स्टेशन कौन सा है ?

शिरडी साई बाबा का निकटतम रेलवे स्टेशन साईनगर शिरडी रेलवे स्टेशन है।

साईनगर शिरडी रेलवे स्टेशन से साईबाबा मंदिर की दूरी कितनी है।

साईनगर शिरडी रेलवे स्टेशन से साईबाबा मंदिर की दूरी ३ किलोमीटर है।

बस से शिरडी कैसे जाए (Bus se Shirdi kaise phuche)?

आप बस से भी आसानी से शिरडी जा सकते है, और यदि आप मनमाड़, औरंगाबाद, पुणे, मालेगांव, नाशिक और मुम्बई इन शहरों में से है तो यहां से शिरडी की डायरेक्ट बस आपको मिल जाएगी। और फिर बस स्टैंड से आप टैक्सी करके मंदिर पहुंच सकते है।

फ्लाइट से शिरडी कैसे जाए (Airoplane se Shirdi kaise phuche) ?

 यदि आप चाहो तो फ्लाइट से भी शिरडी जा सकते है। आप अपने शहर से सीधे शिरडी एयरपोर्ट की फ्लाइट बुक कर सकते है और फिर एयरपोर्ट से शिरडी साई मंदिर तक टैक्सी से जा सकते है। एयरपोर्ट से मंदिर की दूरी केवल 15 किलोमीटर की है।

जरूर पढ़े : शिर्डी से शनि शिंगणापुर कैसे जाए ? शिरडी से शनि शिंगणापुर की दूरी

Leave a Comment