पराठे वाली गली का इतिहास, पराठे वाली गली कैसे पहुंचे

Spread the love

पराठे वाली गली का इतिहास | पराठे वाली गली कैसे पहुंचे ?

क्या आपने दिल्ली के चांदनी चौक की पराठे वाली गली (Paranthe Wali Gali Chandni Chowk) के बारे में सुना है। चांदनी चौक में शीशगंज गुरुद्वारे के आगे वाली गली पराठे वाली गली के नाम से जाना जाता है। यहा कई तरह के पराठे की दुकान है। यह पराठे वाली गली चांदनी चौक से शुरू होकर दूसरे छोर में मालीवाड़ से मिल जाती है। पहले यहां बहुत सारे पराठे की दुकान थी, लेकिन अब यहां सिर्फ चार ही दुकानें बची है। जोकि लगभग 100 से भी ज्यादा सालों से सेवा कर रहे हैं। यह लोग मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। चांदनी चौक को राजकुमारी जहांआरा ने सन 1650 मे लाल किले के साथ बनाया था। सन 1872 में गया प्रसाद जी के द्वारा चांदनी चौक में पराठे वाली गली की शुरुआत हुई थी। सन 1911 में इसका नाम छोटा दरीब कर दिया गया था। लेकिन आज इसे पराठे वाली गली के नाम से ही जाना जाता है।

बस से पराठे वाली गली (Paranthe Wali Gali) कैसे पहुंचे ?

अगर आप बस से चांदनी चौक जाकर पराठे वाली गली (Paranthe Wali Gali) जाना चाहते है, तो ऐसे कई सारी बसे है जो चांदनी चौक मे जाकर रुकती है। जैसे की 159, 166, 78, 901 आदि। इन सभी बस से आप चांदनी चौक जा सकते है।

ट्रेन से पराठे वाली (Paranthe Wali Gali) गली कैसे पहुंचे ?

अगर आप ट्रेन से आ रहे हैं, तो चांदनी चौक के सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन है। जो कि चांदनी चौक से सिर्फ 3 किलोमीटर दूर है।

मेट्रो से पराठे वाली गली कैसे पहुंचे ? (Metro se Prathe Vali Gali Kaise Phuche)

अगर आप मेट्रो से सफर करना चाहते हैं, तो अगर चांदनी चौक के सबसे निकटतम मेट्रो स्टेशन की बात की जाए, तो वह चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन है। यह पीली लाईन मे स्थित है। यह चांदनी चौक से 3 किलोमीटर दूर है, और पराठे वाली गली से 1 किलोमीटर दूर है।

पराठे वाली गली का निकटतम मेट्रो स्टेशन कौन सा है ? (Parathe Wali Gali ka Nearest Metro Station)

चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पराठे वाली गली का निकटतम मेट्रो स्टेशन है

चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन से पराठे वाली गली की दूरी कितनी है ? (Chandni Chowk Metro Station se Prathe Wali Gali Ki Duri)

चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन से पराठे वाली गली की दूरी 1 किलोमीटर है।

फ्लाइट से पराठे वाली गली कैसे पहुंचे ?

अगर आप फ्लाइट से दिल्ली आ रहे हैं, तो चांदनी चौक का सबसे पास का हवाई अड्डा दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। जिसे चांदनी चौक की दूरी लगभग 16 km है।

जरूर पढ़े : दिल्ली मे घूमने की जगह कौन कौन सी है ?

जरूर पढ़े :

Leave a Comment