श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर : छतरपुर, दिल्ली कैसे पहुंचे

Spread the love

श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर : छतरपुर, दिल्ली कैसे पहुंचे (Shri Adhya Katyayani Shaktipeeth Mandir kaise phuche )

श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर इतिहास

छतरपुर दिल्ली के दक्षिण में स्थित एक मंदिर है। इस मंदिर का नाम श्री आद्या कात्यायनी मंदिर (shri adhya katyayani shaktipeeth mandir ) है। यह भारत का सबसे बड़ा दूसरा मंदिर परिसर है। जोकि देवी कात्यायनी को समर्पित है। इस मंदिर की स्थापना सन 1974 में बाबा नागपाल द्वारा की गई थी। यह मंदिर गुडगांव महारानी मार्ग के निकट छतरपुर में स्थित है। इस मंदिर को बनाने के लिए सफेद संगमरमर का उपयोग किया गया है। वैसे तो यह मंदिर देवी दुर्गा को समर्पित है, लेकिन यहां अन्य देवताओं के भी मंदिर उपस्थित हैं, जैसे कि भगवान विष्णु, देवी लक्ष्मी, हनुमान एवं राम जी आदि। यह मंदिर लगभग 70 एकड़ से भी ज्यादा एरिया में फैला हुआ है।

इसके पीछे का इतिहास है कि, एक बार एक ऋषि मुनि कठोर तपस्या कर रहे थे। जिससे कि उनकी तपस्या से दुर्गा मां प्रसन्न होकर उनके सामने प्रकट हो कर कोई वरदान मांगने को कहती है। तब ऋषि मुनि कहते हैं कि, आप मेरे घर मेरी पुत्री बनकर जन्म ले। उसके बाद दुर्गा माँ उनके घर में उनकी पुत्री बनकर जन्म लेती है। तभी से उन्हे कात्यायनी देवी के नाम से जाना जाता है।

बस से श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर : छतरपुर, दिल्ली कैसे पहुंचे 

अगर आप बस से यात्रा करना चाहते हैं, तो आपको दिल्ली के इलाकों से डीटीसी की कई बसें छतरपुर के लिए देखने को मिल जाएगी।

ट्रेन से श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर : छतरपुर, दिल्ली कैसे पहुंचे 

अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं, तो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से इस मंदिर की दूरी 11.7 किलोमीटर की है। तो अगर आप दिल्ली मे न्यू  दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास मे है, तो आप टैक्सी या कैब बुक करके मंदिर जा सकते हैं।

मेट्रो से श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर : छतरपुर, दिल्ली कैसे पहुंचे 

अगर आप मेट्रो से यात्रा करना चाहते हैं, तो आद्या कात्यायनी मंदिर से निकटतम मेट्रो स्टेशन छतरपुर मेट्रो स्टेशन है। जोकि इस मंदिर से केवल 750 मीटर दूर है। यह दिल्ली मेट्रो के पीली लाईन मे स्थित है।

श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर से निकटतम मेट्रो स्टेशन

छतरपुर मेट्रो स्टेशन

फ्लाइट से श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर : छतरपुर, दिल्ली कैसे पहुंचे 

अगर आप फ्लाइट से आ रहे हैं, तो इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इस मंदिर की दूरी 12 km है। जिसकी दूरी आप टैक्सी से पूरी कर सकते हैं।

जरूर पढ़े :

Leave a Comment