तुगलकाबाद का किला (Tughlakabad ka Kila) दिल्ली का एक ध्वस्त किया हुआ किला है। जो कि लगभग 6 किलोमीटर के एरिया में फैला हुआ है। इसका निर्माण तुगलक साम्राज्य के संस्थापक गयासुद्दीन ने सन 1321 में किया था। लेकिन उन्हें यह किला सन 1327 में ही त्यागना पड़ गया। इस किले के आसपास के इलाके को तुगलकाबाद के नाम से भी जाना जाता है।
गयासुद्दीन एक उदार शासक था। जो कि अपने किले के लिए बहुत उत्साहित था। इसलिए उसने एक हुक्म जारी किया कि, दिल्ली के सारे मजदूर उसी के किले में काम करेंगे। इसकी वजह से संत निजामुद्दीन औलिया बहुत ज्यादा क्रोधित हो गए। क्योंकि इस हुक्म की वजह से उनके कुए का काम रुक गया। जिसके बाद संत ने अभिशाप का उच्चारण किया- यारहेयुज्जर, याबसेयगुज्जर
इस अभिशाप का अर्थ है कि- यहां जो भी लोग हैं, वह यही रहेंगे, और यहां सिर्फ गुज्जर ही राज करेंगे। और ऐसा हुआ भी। उसके बाद इस सल्तनत का पतन हो गया, और इस किले पर गुज्जर ने ही राज किया, और आज भी तुगलकाबाद का गांव किले में ही स्थित है।
जरूर पढ़े : दिल्ली मे घूमने की जगह कौन कौन सी है ?
बस से तुगलकाबाद का किला (Tughlakabad ka Kila) कैसे पहुंचे ?
अगर आप बस से सफर करना चाहते हैं, तो आपको दिल्ली से डीटीसी की कई बसें तुगलकाबाद किले के लिए मिल जाएगी। जिसकी मदद से आप तुगलकाबाद किला जा सकते हैं।
ट्रेन (Train) से तुगलकाबाद का किला (Tughlakabad ka Kila) कैसे पहुंचे ?
अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हुए आते हैं, तो तुगलकाबाद किला का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन है। जो कि किले से सिर्फ 6.5 किलोमीटर दूर है।
मेट्रो (Metro) से तुगलकाबाद का किला (Tughlakabad ka Kila) कैसे पहुंचे ?
अगर आप चाहते हैं कि आप मेट्रो की मदद से तुगलकाबाद किला जा।तो किला का सबसे निकटतम मेट्रो स्टेशन तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन है। जोकि वॉयलेट लाइन पर स्थित है, और यह किले से 6.4 km दूर है।
तुगलकाबाद का किला(Tughlakabad ka Kila)के किले के निकट का मेट्रो स्टेशन
तुगलकाबाद का किला के किले के निकट का मेट्रो स्टेशन तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन है।
तुगलकाबाद का किला (Tughlakabad ka Kila) से तुगलकाबाद का मेट्रो स्टेशन की दूरी
तुगलकाबाद का किला से तुगलकाबाद का मेट्रो स्टेशन की दूरी 6.4 km है
फ्लाइट से तुगलकाबाद का किला (Tughlakabad ka Kila) कैसे पहुंचे ?
अगर आप फ्लाइट से आ रहे है, तो दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से तुगलकाबाद किले की दूरी 18 से 19 किलोमीटर है। जहां आप औटो या टैक्सी से जा सकते हैं।
जरूर पढ़े : दिल्ली मे घूमने की जगह कौन कौन सी है ?
जरूर पढ़े :
- 25+ दिल्ली(Delhi) मे घूमने की जगह कौन कौन सी है ? प्रसिद्ध Tourist Places दिल्ली
- तुगलकाबाद का किला (Tughlakabad ka Kila) कैसे पहुंचे? तुगलकाबाद के किला का इतिहास
- पराठे वाली गली का इतिहास, पराठे वाली गली कैसे पहुंचे
- दिल्ली के अग्रेशन बावली का इतिहास और कैसे पहुंचे By Metro, Bus, Train
- दिल्ली का गुरुद्वारा शीशगंज साहिब कैसे पहुंचे | गुरुद्वारा शीशगंज साहिब का इतिहास
- राजघाट का इतिहास & कैसे पहुंचे By Metro, Bus, Train
- चांदनी चौक स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर कैसे पहुंचे और इतिहास – संपूर्ण जानकारी
- यह दिल्ली का सबसे पुराना जैन मंदिर (चांदनी चौक) है
- राष्ट्रपति भवन कैसे पहुंचे | राष्ट्रपति भवन का इतिहास
- इंडिया गेट दिल्ली इतिहास, कैसे जाएं By Metro, Bus, Train
- लोधी गार्डन कैसे पहुंचे ? लोधी गार्डन का इतिहास
- जामा मस्जिद (Jama Masjid) कैसे पहुंचे ? जामा मस्जिद का इतिहास
- अक्षरधाम मंदिर दिल्ली कैसे पहुंचे ? मैट्रो, बस, ट्रेन से – संपूर्ण जानकारी
- हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह (Hazrat Nizamuddin Dargah) कैसे पहुंचे
- लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिरला मंदिर) का इतिहास और कैसे पहुंचे By Metro, Bus, Train
- श्री श्री राधा पार्थसारथी मंदिर का इतिहास और कैसे पहुंचे
- जंतर मंतर का इतिहास | दिल्ली का जंतर मंतर कैसे पहुंचे By Metro, Bus, Train
- हुमायू का मकबरा का इतिहास | हुमायू का मकबरा कैसे पहुंचे
- श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर : छतरपुर, दिल्ली कैसे पहुंचे
- गुरुद्वारा बंग्ला साहिब का इतिहास | गुरुद्वारा बंग्ला साहिब कैसे पहुंचे ?
- झंडेवालान माता मंदिर कैसे जा सकते हैं बस, ट्रेन, मेट्रो से – संपूर्ण जानकारी
- कालकाजी मंदिर कैसे पहुंच सकते हैं बस, ट्रेन, मेट्रो से – संपूर्ण जानकारी
- लोटस टेंपल कैसे जा सकते हैं? मेट्रो, बस, ट्रेन से
- कुतुब मीनार कहाँ है और कैसे पहुंचे? बस,रेल,मेट्रो से
- दिल्ली के लाल किला कैसे पहुंचे ? Delhi Ka Lal Kila बस से, ट्रेन से