झंडेवालान माता मंदिर कैसे जा सकते हैं? (Jhandewalan Mata Mandir Kaise Phuche)
अगर आप झंडेवालान माता मंदिर जाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले पता होना चाहिए कि झंडे वाला माता मंदिर कहां पर स्थित है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि झंडेवालान माता मंदिर नई दिल्ली में स्थित है।
अगर आप दिल्ली से बाहर रहते हैं, तो झंडेवालान माता मंदिर जाने के लिए आपको दिल्ली में आना पड़ेगा। इसके लिए आप बस, ट्रेन, मेट्रो ट्रेन तथा हवाई जहाज इत्यादि यातायात साधनों का सहारा ले सकते हैं।
लेकिन अगर आप दिल्ली या आसपास में रहते हैं, तो आपके लिए झंडेवालान माता मंदिर ज्यादा दूर नहीं है। आप बस या मेट्रो से भी झंडेवालान माता मंदिर (Jhandewalan Mata Mandir) जा सकते हैं।
आज की पोस्ट में हम आपको झंडेवालान माता मंदिर आप बस, ट्रेन, मेट्रो ट्रेन तथा हवाई जहाज से कैसे जा सकते हैं, पूरे विस्तार से बताएंगे। चलिए देरी ना करते हुए, पोस्ट की शुरुआत करते हैं।
झंडेवालान माता मंदिर कहाँ हैं ? | भारत की राजधानी दिल्ली मे |
नजदीकी मेट्रो स्टेशन ? | झंडेवालान मेट्रो स्टेशन |
नजदीकी एयरपोर्ट ? | इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट |
झंडेवालान मेट्रो स्टेशन से झंडेवालान मंदिर की दूरी कितनी है ? | झंडेवालान मेट्रो स्टेशन से झंडेवालान मंदिर की दूरी १ किलोमीटर है। |
जरूर पढ़े : दिल्ली मे घूमने की जगह कौन कौन सी है ?
झंडेवालान माता मंदिर (Jhandewalan Mata Mandir) बस से कैसे जा सकते हैं?
झंडेवालान माता मंदिर(Jhandewalan Mata Mandir) का बस रूट जानने से पहले यह पता होना चाहिए कि आप कहां पर रहते हैं? अगर आप दिल्ली से बाहर रहते हैं, तो आपको अपने स्थान से नजदीकी रोडवेज बस स्टैंड जाना होगा। जहां पर आपको दिल्ली जाने के लिए बस मिलेगी।
परिवहन की यह बस आपको कश्मीरी गेट अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड या आनंद विहार अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड पर उतार सकती है। यह दोनों बस स्टैंड दिल्ली में स्थित है। इन बस स्टैंड पर उतरने के बाद आपको दिल्ली परिवहन निगम( डीटीसी ) की बस आसानी से मिल जाएंगी।
लेकिन दिल्ली में आपको जिस भी स्थान की यात्रा करनी है, उसका बस नंबर जरूर पता होना चाहिए। नहीं तो आपको पता ही नहीं चलेगा कि कौन सी बस कहां जाती है? चलिए हम आपको झंडेवालान माता मंदिर जाने वाली डीटीसी बसों के नंबर के बारे में बताते हैं।
- बस नंबर 751
- बस नंबर 83
- बस नंबर 951
- बस नंबर 309 EXT
- बस नंबर 917
- बस नंबर 91
- बस नंबर 157 A
- बस नंबर 100
- बस नंबर 318
- बस नंबर 3
- बस नंबर 88 A
- बस नंबर 181A
- बस नंबर 156
- बस नंबर 894 CL
यह सभी बसें दिल्ली परिवहन निगम की हैं। जो आपको बस स्टैंड से मिल जाएगी। इन बस स्टैंड से बस पकड़कर आप झंडेवालान माता मंदिर आसानी से जा सकते हैं।
अगर आप दिल्ली या आसपास के रहने वाले हैं, तो भी आप ऊपर लिखी हुई, बस नंबर के द्वारा झंडेवालान माता मंदिर जा सकते हैं।
झंडेवालान माता मंदिर (Jhandewalan Mata Mandir) ट्रेन से कैसे जा सकते हैं?
झंडेवालान माता मंदिर के पास में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन स्थित है। अगर आप झंडेवालान (Jhandewalan) माता मंदिर ट्रेन से आना चाहते हैं, तो भी आप आसानी से ट्रेन के रास्ते आ सकते हैं। लेकिन इससे पहले यह आपकी लोकेशन पर निर्भर करता है। अगर आप दिल्ली से दूर रहते हैं। तो आपको सबसे पहले अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़नी होगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप जिस भी ट्रेन से दिल्ली आएंगे, आपकी ट्रेन दिल्ली में 4 बड़े स्टेशन पर आपको उतार सकती है। जिनमें हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, दिल्ली जंक्शन तथा आनंद विहार रेलवे स्टेशन शामिल है।
अगर आपकी ट्रेन हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर आपको उतारती है। तो आप हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से लोकल ट्रेन EMU 64055 के द्वारा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आ सकते हैं। क्योंकि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास में ही झंडेवालान माता मंदिर स्थित है।
मान लीजिए आप की ट्रेन आपको नई दिल्ली रेलवे स्टेशन उतारती है, तो यह तो आपके लिए सबसे अच्छी बात होगी। आप आसानी से ही पैदल या अन्य साधन से झंडेवालान माता मंदिर जा सकते हैं।
अगर आपकी ट्रेन पुरानी दिल्ली या दिल्ली जंक्शन आपको उतारती है, तो आपको वहां से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए EMU 64091 लोकल ट्रेन पकड़नी होगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद आप आसानी से झंडेवालान माता मंदिर जा सकते हैं।
ऐसा भी हो सकता है कि आपकी ट्रेन आपको आनंद विहार रेलवे स्टेशन उतार दे। ऐसी स्थिति में आप आनंद विहार रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए लोकल ट्रेन पकड़ सकते हैं। जब आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच जाएंगे, तो आसानी से झंडेवालान माता मंदिर जा सकते हैं।
अगर आप दिल्ली या आसपास के रहने वाले हैं, तो आप अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए चलने वाली लोकल ट्रेन EMU 64055,EMU 64091,EMU 64449 से जा सकते हैं।
झंडेवालान माता मंदिर (Jhandewalan Mata Mandir) मेट्रो ट्रेन से कैसे जा सकते हैं?
झंडेवालान माता मंदिर मेट्रो ट्रेन की ब्लू लाइन जाती है।झंडेवालान माता मंदिर के पास में ही झंडेवालान माता मंदिर मेट्रो स्टेशन स्थित है। अगर आप दिल्ली से बाहर रहते हैं, तो सबसे पहले तो आपको दिल्ली आना होगा।
झंडेवालान माता मंदिर (Jhandewalan Mata Mandir) का नजदीकी मेट्रो स्टेशन
दिल्ली आने के बाद आपको अपने नजदीकी मेट्रो स्टेशन पर जाना होगा। उसके बाद आपको जिस भी मेट्रो से आप आ रहे हैं, उससे राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचना होगा।
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से झंडेवालान माता मंदिर(Jhandewalan Mata Mandir) मेट्रो स्टेशन
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आपको ब्लू लाइन मेट्रो मिल जाएगी। जो कि आपको झंडेवालान माता मंदिर (Jhandewalan Mata Mandir) मेट्रो स्टेशन उतार देगी। झंडेवालान माता मंदिर मेट्रो स्टेशन से झंडेवालान माता मंदिर आप आसानी से पैदल ही जा सकते हैं।
अगर आप दिल्ली या आसपास में ही रहते हैं, तो आप अपने नजदीकी मेट्रो स्टेशन से ब्लू लाइन वाली मेट्रो को पकड़ सकते हैं। जो कि आपको झंडेवालान माता मंदिर (Jhandewalan Mata Mandir) मेट्रो स्टेशन उतार देगी।
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से झंडेवालान माता मंदिर (Jhandewalan Mata Mandir) मेट्रो स्टेशन जाने में आपको 3 मेट्रो स्टेशन ही लगेंगे। जिनमें राजीव चौक, आरके आश्रम तथा झंडेवालान माता मंदिर मेट्रो स्टेशन शामिल है।
झंडेवालान माता मंदिर (Jhandewalan Mata Mandir) हवाई जहाज से कैसे जा सकते हैं?
झंडेवालान माता मंदिर आप हवाई जहाज से भी जा सकते हैं। लेकिन हवाई जहाज से जाना आपकी लोकेशन पर निर्भर करता है।अगर आप दिल्ली से ज्यादा दूरी पर है, तब आपके लिए झंडेवालान माता मंदिर हवाई जहाज से जाना सुलभ होगा।
इसके लिए आपको अपने नजदीकी एयरपोर्ट से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट( आईजीआई एयरपोर्ट ) नई दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़नी होगी। आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरने के बाद आप बस, ट्रेन, मेट्रो ट्रेन तथा टैक्सी इत्यादि किसी भी साधन से झंडेवालान माता मंदिर जा सकते हैं।
जरूर पढ़े : दिल्ली मे घूमने की जगह कौन कौन सी है ?
जरूर पढ़े :
- 25+ दिल्ली(Delhi) मे घूमने की जगह कौन कौन सी है ? प्रसिद्ध Tourist Places दिल्ली
- तुगलकाबाद का किला (Tughlakabad ka Kila) कैसे पहुंचे? तुगलकाबाद के किला का इतिहास
- पराठे वाली गली का इतिहास, पराठे वाली गली कैसे पहुंचे
- दिल्ली के अग्रेशन बावली का इतिहास और कैसे पहुंचे By Metro, Bus, Train
- दिल्ली का गुरुद्वारा शीशगंज साहिब कैसे पहुंचे | गुरुद्वारा शीशगंज साहिब का इतिहास
- राजघाट का इतिहास & कैसे पहुंचे By Metro, Bus, Train
- चांदनी चौक स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर कैसे पहुंचे और इतिहास – संपूर्ण जानकारी
- यह दिल्ली का सबसे पुराना जैन मंदिर (चांदनी चौक) है
- राष्ट्रपति भवन कैसे पहुंचे | राष्ट्रपति भवन का इतिहास
- इंडिया गेट दिल्ली इतिहास, कैसे जाएं By Metro, Bus, Train
- लोधी गार्डन कैसे पहुंचे ? लोधी गार्डन का इतिहास
- जामा मस्जिद (Jama Masjid) कैसे पहुंचे ? जामा मस्जिद का इतिहास
- अक्षरधाम मंदिर दिल्ली कैसे पहुंचे ? मैट्रो, बस, ट्रेन से – संपूर्ण जानकारी
- हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह (Hazrat Nizamuddin Dargah) कैसे पहुंचे
- लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिरला मंदिर) का इतिहास और कैसे पहुंचे By Metro, Bus, Train
- श्री श्री राधा पार्थसारथी मंदिर का इतिहास और कैसे पहुंचे
- जंतर मंतर का इतिहास | दिल्ली का जंतर मंतर कैसे पहुंचे By Metro, Bus, Train
- हुमायू का मकबरा का इतिहास | हुमायू का मकबरा कैसे पहुंचे
- श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर : छतरपुर, दिल्ली कैसे पहुंचे
- गुरुद्वारा बंग्ला साहिब का इतिहास | गुरुद्वारा बंग्ला साहिब कैसे पहुंचे ?
- झंडेवालान माता मंदिर कैसे जा सकते हैं बस, ट्रेन, मेट्रो से – संपूर्ण जानकारी
- कालकाजी मंदिर कैसे पहुंच सकते हैं बस, ट्रेन, मेट्रो से – संपूर्ण जानकारी
- लोटस टेंपल कैसे जा सकते हैं? मेट्रो, बस, ट्रेन से
- कुतुब मीनार कहाँ है और कैसे पहुंचे? बस,रेल,मेट्रो से
- दिल्ली के लाल किला कैसे पहुंचे ? Delhi Ka Lal Kila बस से, ट्रेन से