What is chat gpt in hindi? Chat GPT कैसे काम करता है?

Spread the love

 चैट जीपीटी क्या है?  Chat GPT कैसे काम करता है?

आजकल Chat GPT की चर्चा बहुत हो रही है। हो भी क्यों ना, अपने में बहुत खास है, चैट जीपीटी। यह मान लो आज Google Search को चैट जीपीटी टक्कर दे रहा है। हालांकि अभी चैट जीपीटी पर काम चल रहा है।

लेकिन ऐसा माना जा रहा है, कि भविष्य में Chat GPT, गूगल सर्च का विकल्प हो सकता है। चलिए आज की Post में हम आपको चैट जीपीटी क्या है? चैट जीपीटी कैसे काम करता है?इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

What is chat gpt in hindi? ( चैट जीपीटी क्या है?)

Chat GPT  को अंग्रेजी भाषा में Chat Generative Printed Transformer बोला जाता है। यानी यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है। जिसके जरिए आप Artificial Intelligence(AI) के माध्यम से इससे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यानी यह एक चैट बोर्ड के रूप में है।

आप इससे कुछ भी सवाल जवाब कर सकते हैं जैसे गूगल सर्च इंजन है, वैसे ही आप ही से एक नया Search Engine मान सकते हैं। हालांकि Chat GPT अभी लॉन्च नहीं हुआ है। लेकिन जल्द ही इसको लॉन्च किया जा सकता है।

बता दे कि अभी इस चैट जीपीटी का उपयोग International Level पर किया जाता है। जोकि अंग्रेजी भाषा में अभी उपलब्ध है। चैट जीपीटी की ऑफिशियल वेबसाइट chat.openai.com है। जिस पर 2 मिलियन से ज्यादा यूज़र मौजूद है।

History Of Chat GPT? ( चैट जीपीटी का इतिहास क्या है?)

चैट जीपीटी की शुरुआत Sam Altman के द्वारा एलन मास के साथ 2015 मे की गई थी।शुरुआत में यह नॉनप्रॉफिट कंपनी थी। लेकिन जैसे-जैसे काम किया गया, Alan Mask को इसमें कोई भी सफलता नजर नहीं आई। इसलिए उन्होंने इस प्रोजेक्ट को एक दो साल बाद ही बीच में ही छोड़ दिया।

इसके बाद Bill Gates की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा चैट जीपीटी मे रूचि ली गई। इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा काफी बड़ा अमाउंट इस प्रोजेक्ट में लगाया गया।

इस प्रोजेक्ट की सफलता के बाद Microsoft Company ने 30 नवंबर 2022 में चैट जीपीटी को एक प्रोटोटाइप के आधार पर लांच किया। तब से लेकर अब तक लगभग 20 मिलियन से ज्यादा यूजर Chat GPT का उपयोग कर रहे हैं।

How Chat Gpt Works?( चैट जीपीटी कैसे काम करता है?)

चैट जीपीटी को Developer के आधार पर ट्रेन किया गया है। जिसमें आप अगर कुछ भी पूछते हैं, तो आपके सवालों के जवाब तुरंत प्रिंटेड फॉर्मेट में देता है। मान लो जैसे आपने इससे पूछा कि Leave Application, तो यह आपको Leave Application पूरी लिखकर देगा।

जैसे गूगल मे आप अगर Leave Application बोलेंगे, तो गूगल आपको ऐसी सभी वेबसाइट दिखा देगा, जहां पर Leave Application लिखी होगी। उन वेबसाइट पर जाकर आप Leave Application लिखी हुई देख सकते हैं। जबकि चैट जीपीटी में आपको Leave Application खुद लिख कर देगा।

चैट जीपीटी द्वारा लिखी गई Leave Application बिल्कुल यूनिक होगी। इस प्रकार आप चैट जीपीटी से निबंध, कवर लेटर, यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट, बायोग्राफी इत्यादि लिखवा सकते हैं। इसमें दी गई जानकारी आपको Up To Date होती है। क्योंकि यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है।

Silent Features Of Chat GPT? ( चैट जीपीटी की विशेषताएं क्या-क्या है?)

चैट जीपीटी की बहुत सारी विशेषताएं हैं। आइए Chat GPT की विशेषताओं को विस्तार से जानते हैं।

  • लोग Content तैयार करने के लिए चैट जीपीटी का उपयोग कर सकते हैं।
  • यह सुविधा बिल्कुल Free है। इसका उपयोग कोई भी व्यक्ति बिना किसी पैसे के कर सकता है।
  • Chat GPT का उपयोग करके आप निबंध, बायोग्राफी तथा एप्लीकेशन आसानी से लिख सकते हैं।
  • चैट जीपीटी में आप जो भी सवाल पूछते हैं, उसका जवाब आपको तुरंत दिया जाता है।
  • चैट जीपीटी में दिया गया कंटेंट Copyright Free होता है।

 How To Use Chat GPT? ( चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करें?)

चैट जीपीटी का उपयोग आप इसकी Official Website पर जाकर कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आपको अपना  अकाउंट बनाना होगा। तभी आप चैट जीपीटी की सुविधाओं का Benefits ले सकेंगे। हालांकि अभी आप इसकी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

लेकिन सुनने में यही आ रहा है, कि जल्द आपसे इसकी Services का उपयोग करने के लिए कुछ रुपए लिए जा सकते हैं। चलिए अब हम आपको बताते हैं कि आप Chat GPT का उपयोग कैसे कर सकते हैं।

  • चैट जीपीटी का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको चैट जीपीटी की ऑफिशियल वेबसाइट openai.com पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको Sign Up करना होगा। जैसे ही आप साइन अप करेंगे तो आपको अपना Account बनाना होगा।
  • आप चाहे तो जीमेल आईडी या माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट या Email ID से भी अपना अकाउंट बना सकते हैं।
  • इसके अलावा Account बनाने के लिए आपको साइन अप पर क्लिक करना होगा। जिसमें आपको अपना नाम एंटर करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको Continue पर क्लिक करना है।
  • आपने जो मोबाइल नंबर बॉक्स में डाला है। उस Mobile Number पर आपके पास एक ओटीपी आएगा।
  • जो कि आपको बॉक्स में डालना है। इसके बाद आपका Account Verify हो जाएगा।
  • मोबाइल वेरिफिकेशन के बाद आप Chat GPT का उपयोग आसानी से कर सकते हैं।

Benefits Of Chat GPT ( चैट जीपीटी के फायदे क्या क्या है?)

  • चैट जीपीटी का सबसे बड़ा फायदा आपको तुरंत Result देता है। आप जो चीज भी इससे पूछते हैं। उसका आपको डायरेक्ट आंसर मिलता है।
  • इसका एक ओर सबसे बड़ा फायदा यह है, कि अगर आप Chat GPT के उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं, तो आप चैट जीपीटी पर दिए गए ऑप्शन पर बता सकते हैं। वह आपके पूछे गए प्रश्न का दोबारा से Update करके उत्तर देता है।
  • Chat GPT का उपयोग आप अभी मुफ्त में कर सकते हैं।

Drawbacks Of Chat  GPT ( चैट जीपीटी के क्या नुकसान हैं?)

  • चैट जीपीटी में केवल अंग्रेजी भाषा को Support किया गया है। इसलिए अगर आप अन्य भाषा का उपयोग करना चाहते हैं, तो आप इसका उपयोग नहीं कर सकते हैं।
  • चैट जीपीटी में ऐसे कई सवाल हैं जिनके यह Answer नहीं दे पाता है। अभी भी इस पर काम किया जा रहा है।
  • हालांकि अभी आप चैट जीपीटी का उपयोग Free में कर रहे हैं।लेकिन भविष्य में आपको इसकी सुविधा का उपयोग करने के लिए पैसे देने पड़ेंगे।
  • इसके अलावा Chat GPT की ट्रेनिंग 2022 के शुरू में ही समाप्त हो चुकी है। अगर आप 2022 के बाद का Data इसमें देखना चाहेंगे, तो आपको नया डाटा नहीं मिलेगा।

 

 

Leave a Comment