नोएडा में कुछ घूमने की जगहों के बारे में जानकारी
तो दोस्तों क्या आपको नोएडा शहर के बारे में मालूम है? अगर नहीं मालूम है, तो हम आपको बता दें कि यह हमारे भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के अंतर्गत स्थित दिल्ली से सटा हुआ एक उपनगरीय क्षेत्र है। अगर बात करें इसका नाम नोएडा क्यों रखा गया, तो हम आपको बता दें कि इस शहर के नाम का एक फुल फॉर्म है, अगर बात करें वह क्या है, तो हम आपको बता दें कि इसका पूरा नाम न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी है,( new okhla industrial development authority) इसलिए इसका नाम संक्षिप्त रूप से नोएडा रखा गया है। हम आज इस आर्टिकल में आपको नोएडा के बारे में इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको नोएडा में कुछ घूमने की जगहों के बारे में बताने वाले है। आज हम आपको नोएडा के उन जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जहां आपको नोएडा जाने पर एक न एक बार जरूर जाना चाहिए। तो अगर आप भी नोएडा से हैं या फिर अपने फैमिली के साथ नोएडा जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको नोएडा में घूमने लायक जिन जगहों के बारे में बताने वाले हैं, उन जगहों में जाकर आप अपने सफ़र का मजा ले सकते हैं। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और गौतम बुद्ध नगर के नाम से जाने वाले नोएडा में कुछ घूमने वाली जगह के बारे में जानते हैं।
1: नोएडा हाट
तो दोस्तों अगर आपको हाथ से बनी हुई चीज पसंद है, तो आपको नोएडा के हाट में एक न एक बार जरूर जाना चाहिए। अगर बात करें नोएडा हाट क्या है, तो हम आपको बता दें कि यह एक ऐसा बाजार या फिर हाट है जहां पर हस्तशिल्प यानी कि हाथ से बनी हुई विभिन्न प्रकार की वस्तुएं खरीदी वह बेची जाती है। नोएडा में स्थित 10 एकड़ की भूमि पर यह केंद्र मौजूद है, जहां की भारतीय हस्तशिल्प और हस्तकला से निर्मित कई प्रकार की चीज जैसे कि आभूषण गहने, बर्तन, धातु शिल्प, पेंटिंग आदि देखने को मिलेंगे, तो अगर आपको हाथ से बनी इन चीजों का बहुत ही ज्यादा शौक है, या फिर आप इन चीजों को किसी को उपहार के रूप में देना चाहते हैं, तो आप नोएडा के इस हॉट में जाकर आसानी से इन सभी चीजों को देख व खरीद सकते हैं। यहां सिर्फ आपको हमारे संस्कृति से संबंधित सामान ही नहीं, बल्कि हमारे संस्कृति से संबंधित कार्यक्रम व भोजन भी देखने को मिलेगा, जिससे कि आप यहां पर अपना एक यादगार पल बिता सकते हैं। अगर बात करें नोएडा हाट कहां पर है, तो हम आपको बता दे की नोएडा हाट नोएडा सेक्टर 32 में स्थित है।
2: Worlds of Wonder
ऊंचे ऊंचे, बड़े-बड़े झूले और उन्हें राइडिंग करना भला किसको पसंद नहीं होता। तो अगर आपको ऐसे ही किसी जगह जाना है जहां आप यह सारे काम कर सके, तो नोएडा में स्थित वर्ड्स ऑफ़ वंडर यानी कि आश्चर्य की दुनिया आपके लिए एक सपने की दुनिया साबित हो सकती है। यह नोएडा में देखे जाने वाले सबसे ज्यादा आकर्षक केंद्रों में से एक है, जो की 10 एकड़ की भूमि पर फैला हुआ है। यहां आपको 23 से भी ज्यादा आकर्षण के केंद्र देखने को मिल जाएंगे, जहां की आप आकर बहुत ही ज्यादा मजे कर सकते हैं। चाहे आप कोई छोटे से बच्चे हो, या फिर कोई बड़े से बुजुर्ग, यहां हर किसी उम्र के लोगों के लिए सुविधाएं मौजूद हैं। यहां आपको वॉटर स्लाइड की भी अद्भुत रेंज देखने को मिल जाएंगे, जिससे कि आप गर्मियों के मौसम में यहां आकर बहुत ही ज्यादा मजे कर सकते हैं। यहां आपके बच्चे और बड़ों के लिए कई प्रकार के राइड जैसे कि रॉक एंड रोल, फास्ट फॉरवार्ड, रेन डांस और इसी के साथ-साथ खाने-पीने की व्यवस्था भी देखने को मिल जाएगी, अगर बात करें इसके स्थान की, तो यह नोएडा में सेक्टर 38a में स्थित है। यह एंटरटेनमेंट पार्क आपके लिए सुबह के 11:00 से लेकर रात के 8:00 बजे तक खुला रहता है।
3: नोएडा गोल्फ कोर्स
अगर आपको गोल्फ खेलना पसंद है, तो आप नोएडा के गोल्फ कोर्स में जाकर भी अपना समय व्यतीत कर सकते हैं। 97 एकड़ के एरिया में फैले हुए इस गोल्फ कोर्स में 18 होल्स मौजूद है, इसे 18 होल्स गोल्फ कोर्स भी कहा जाता है, और इस गोल्फ कोर्स की सबसे खास बात तो यह है, कि यहां रहकर आप एक ही स्थान पर अपने सारे काम कर सकते हैं, क्योंकि इस गोल्फ कोर्स के अंदर में ही आपको स्विमिंग पूल, लाइब्रेरी, कैफे, टेबल, चेयर, आदि सभी की सुविधा मिल जाएगी, यानी कि किसी भी चीज के लिए आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं है। तो अगर आप भी अपनी फैमिली के साथ नोएडा आए हुए हैं, तो नोएडा गोल्फ कोर्स जाकर एक बार इसकी सुंदरता का आनंद ले सकते हैं, और रही बात इसके समय और स्थान की, तो यह गोल्फ कोर्स सुबह 6:00 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे तक खुला रहता है, और रही बात स्थान की तो यह नोएडा के सेक्टर 38 में स्थित है।
4: डीएलएफ मॉल
हम आपको बता दे की नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित डीएलएफ मॉल दिल्ली एनसीआर के सबसे बड़े मॉल में से एक है, जहां की आपको 330 से भी अधिक दुकान देखने को मिल जाएगी, जहां पर जाकर आप कोई भी सामान आसानी से खरीद सकते हैं। यहां आपको एक ही मॉल में लगभग सभी सामान आसानी से देखने को मिल जाएगा, जिसमें की इंटरनेशनल और नेशनल दोनों ब्रांड मौजूद रहते हैं। इतना ही नहीं इस मॉल में हमारे पूरे भारत का सबसे बड़ा गेमिंग जोन भी मौजूद है, जिसमें कि आप जाकर बहुत ही ज्यादा मजे कर सकते हैं। इस माल के अंदर आपको खाने-पीने की पूरी व्यवस्था के साथ-साथ सिनेमा की भी सुविधा मिल जाती है, यानी कि यह माल पूरी तरह से मनोरंजन से भरा हुआ है। तो अगर आप नोएडा गए हुए हैं, तो एक न एक बार इस मॉल में विजिट जरूर करें, आपको बहुत ही अच्छा लगेगा। इसकी सबसे खास बात यह है, कि इस मॉल के अंदर आप इंडोर स्कींग करने का भी मजा ले सकते हैं। साल भर में कई बार यहां कई प्रकार के कार्यक्रम प्रदर्शन भी करवाए जाते हैं यह माल सुबह 10:00 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे तक खुला रहता है।
5: स्तूप 18 गैलरी
तो दोस्तों अगर बात करें स्तूप 18 गैलरी क्या है, तो हम आपको बता दें कि यह नोएडा के अंतर्गत स्थित एक ऐसी जगह है, जहां की लोगों की कला को सामूहिक तौर पर लोगों के सामने प्रदर्शित किया जाता है, और कलाकारों का मनोबल बढ़ाया जाता है। इस स्थान पर जाने पर आपको भारत के विभिन्न कलाकारों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां देखने को मिल जाएगी, जैसे की पेंटिंग या फिर अन्य कोई भी कलाकृति, तो अगर आप भी कला के प्रेमी हैं, और आपको भी कला बहुत ही ज्यादा पसंद है, तो आपको भी नोएडा में स्थित तो 18 गैलरी एक न एक बार जरूर जाना चाहिए। अगर बात करें इसके स्थान की, तो यह नोएडा के सेक्टर 104 में स्थित है, जो की सुबह 6:00 बजे लेकर रात के 11:00 तक खुला रहता है।
6: ब्रह्मपुत्र मार्केट
तो दोस्तों भारत में लगभग सभी लोग खाने के बहुत ही ज्यादा शौकीन होते हैं, या तो कहे की सभी चटोरे होते हैं। तो अगर आप भी चटोरे हो यानी की आपको खाने-पीने का बहुत ही ज्यादा शौक है, तो नोएडा में स्थित ब्रह्मपुत्र मार्केट जाना ना भूले, क्योंकि यह एक ऐसी जगह है जहां आपको खाने की ऐसी ऐसी चीज मिलेगी जिसे कि आप एक बार में एक दिन में खा ही नहीं पाएंगे, इसके लिए आपको यहां लंबे समय तक रुकना होगा। यहां आपको कई प्रकार के फूड स्टॉल्स जैसे की कपूर्स बल्ले बल्ले, आगरा चाट भंडार, लक्ष्मी कॉफी हाउस, आदि देखने को मिल जाएंगे। तो अगर आप अपनी पूरी फैमिली के साथ नोएडा गए हुए हैं, तो एक न एक बार पूरी फैमिली के साथ ब्रह्म पुत्र मार्केट विजिट जरूर करें। यह मार्केट नोएडा के सेक्टर 29 में स्थित है, और रही बात समय की, तो यह मार्केट सुबह 9:00 बजे से लेकर रात के 11:00 बजे तक खुला रहता है, तो इस बीच आप कभी भी यहां आ सकते हैं।
7: भारतीय गणराज्य का वनस्पति उद्यान
तो दोस्तों क्या आपको भी प्रकृति के करीब रहना अच्छा लगता है, और आपको भी प्रकृति से प्रेम है? आपको भी पेड़ पौधे पसंद है? तो नोएडा में स्थित भारतीय गणराज्य का वनस्पति उद्यान सिर्फ आपके लिए ही है। यह उद्यान नोएडा के कंक्रीट के जंगलों के बीचो-बीच में ही स्थित है, जिसे की सरकार के द्वारा लुप्त होने वाले पेड़ पौधों के संरक्षण हेतु स्थापित किया गया है। यहां आपको वे सभी पेड़ पौधे और वनस्पतियां देखने को मिलेंगे, जो की विलुप्त हो चुके हैं, या फिर विलुप्त होने के कगार में है। तो अगर आप भी प्रकृति के प्रेमी है, तो यहां आकर इस स्थान के अद्भुत नजारे को एक बार अपनी आंखों से जरूर देखें। हम आपको बता देते हैं कि यह उद्यान 163 एकड़ से भी ज्यादा एरिया में फैला हुआ है, यानी कि जाहिर सी बात है कि एक दिन में इस पूरे स्थान की पूरी यात्रा करना संभव नहीं है, समय लेकर यहां आराम से आए और यहां के नजारे का आनंद ले। यह उद्यान सेक्टर 38 नोएडा में स्थित है, जो की सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुला रहता है।
8: ओखला पक्षी अभयारण्य
तो दोस्तों अगर आपको जानवर खासकर पंछिया पसंद है, तो नोएडा का ओखला पक्षी अभ्यारण आपके लिए एक बहुत ही अच्छा जगह साबित हो सकता है, क्योंकि यह नोएडा में लगभग 3.50 वर्ग किलोमीटर की एरिया में फैला हुआ एक ऐसा चिड़ियाघर है, जहां आपको पक्षियों और वनस्पतियों की ऐसी प्रजातियां देखने को मिलेगी जो की विलुप्त हो चुकी है, या फिर विलुप्त होने के कगार में है। तो अगर आप पक्षी प्रेमी है, या फिर आपको पक्षियों से लगाव है, तो एक ना एक बार इस स्थान पर जरूर आए, यहां आपको लगभग 300 से भी ज्यादा अलग-अलग पक्षियों की प्रजातियां देखने को मिलेगी। पक्षियों के साथ-साथ आपको यहां वनस्पति और जड़ी बूटियो की भी कई प्रजातियां देखने को मिलेगी, जिससे कि आप यहां आकर अपना अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं। यह अभयारण्य नोएडा के सेक्टर 95 में मौजूद है, जो की सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक खुला रहता है।
9: स्मैश नोएडा
तो दोस्तों जैसा कि ऊपर हमने आपको डीएलएफ मॉल के बारे में बताया था, जिसमें हमने आपको बताया था कि यहां पर हमारे पूरे भारत का सबसे बड़ा गेमिंग जोन मौजूद है। तो हम आपको बता दें कि ये स्मैश नोएडा डीएलएफ मॉल के अंद ही स्थित एक गेमिंग जोन है, जहां आपको कई प्रकार के गेम्स के साथ एक अलग से बोलिंग जॉन देखने को मिल जाएगा, जहां जाकर आप खेल कर अच्छा समय बिता सकते हैं। तो अगर आप को खेलना पसंद है, तो यह जगह आपके लिए स्वर्ग से कम नहीं है। तो अगर आप नोएडा आए हुए हैं, तो एक न एक बार डीएलएफ मॉल जाकर स्मैश में जाकर अपने अपने दोस्तों या फिर अपने रिश्तेदारों के साथ गेम खेलना ना भूले। गेम खेलने के बाद आप यहां खरीददारी, भोजन पानी आदि भी कर सकते हैं। जैसा कि हमने आपको बताया कि स्मैश डीएलएफ मॉल के अंदर है, यानी कि यह नोएडा सेक्टर 18 में स्थित है।
10: बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट
तो दोस्तों अगर आपको कार रेसिंग या फिर मोटर राइडिंग देखने का बहुत ही ज्यादा शौक है, तो आप नोएडा में स्थित हमारे भारत के एकमात्र बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में जाकर अपना अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं। यह इंटरनेशनल सर्किट नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर स्थित है, जहां की लगभग 1 लाख से भी ज्यादा दर्शन एक साथ उपस्थित होकर रेस को देख सकते हैं। अगर आपको भी कार रेसिंग देखने का बहुत ही ज्यादा शौक है, तो आप यहां आकर 5.14 किलोमीटर लंबे सर्किट पर होने वाले मोटर रेसिंग को देखकर बहुत ही ज्यादा आनंद ले सकते हैं। हम आपको बता दें कि यह सर्किट ढाई सौ एकड़ की एरिया में बनाया गया है, तो नोएडा जाने पर एक बार चाहे तो आप यहां विजिट कर सकते हैं। यह सर्किट नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे मार्ग पर नोएडा सेक्टर 25 पर स्थित है।
11: राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल एवं ग्रीन गार्डन
हमारे भारत देश में ऐसे अनेक दलित नेता थे जिन्होंने हमारे देश के विकास और लोगों की कल्याण के लिए ना जाने कितने काम किये।, तो उन्हीं को प्रेरणा देने के लिए नोएडा में राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल एवं ग्रीन गार्डन का निर्माण किया गया है, जो कि लगभग 82 एकड़ की एरिया में फैला हुआ है, जो की एक उद्यान के रूप में अभी नोएडा में मौजूद है। यह नोएडा के प्रसिद्ध हैंगआउट स्थान में से एक है। कहां जाता है कि इस स्थान को बनाने के लिए 650 करोड़ से भी ज्यादा बजट की जरूरत पड़ी थी। इस स्थान पर आपको डॉक्टर बी आर अंबेडकर, काशीराम, और मायावती सहित कई अन्य दलित नेताओं की प्रतिमाएं देखने को मिल जाएगी, जो कि यहां मुख्य आकर्षण का केंद्र है। यह स्थान नोएडा सेक्टर 95 में मौजूद है, जो की सुबह 11:00 से लेकर शाम के 5:00 बजे तक खुला रहता है। तो नोएडा जाने पर एक बार यहां जाकर जरूर आए।
12: TGV मॉल (Mall)
तो दोस्तों जैसा कि हमने आपको ऊपर डीएलएफ मॉल के बारे में बताया था, जो कि दिल्ली एनसीआर के सबसे बड़े मॉल में से एक है। इस प्रकार के tgv माल जिसे कि द ग्रेट वेनिस मॉल के नाम से भी जाना जाता है, जो कि नोएडा में स्थित है, हम आपको बता दें कि यह एक ऐसा माल है, जहां आपको शॉपिंग करने के लिए ढाई सौ से भी ज्यादा शॉप्स देखने को मिल जाएंगे, यहां पर भी आपको गेमिंग जोन, फूड जोन, और सिनेमा हॉल की सुविधा देखने को मिल जाएगी, यानी कि आप एक ही छत के नीचे वह सारे काम कर सकते हैं, जो कि आप दिन भर में करना चाहते हैं। यह एक इतालवी थीम वाला शॉपिंग मॉल है, जहां की आप गोंडोला सवारी कर सकते हैं, जो कि यहां का मुख्य आकर्षण है। इस मॉल में आपको रोमन प्रकृतियों की मूर्तियां भी देखने को मिल जाएगी, तो अगर आपको भी ऐसी जगह में जाना पसंद है, तो आप नोएडा परी चौक के पास जाकर इस मॉल में विजिट कर सकते हैं। यह माल सुबह 10:00 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे तक ओपन रहता है।
13: द ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल
अब आप सोच रहे होंगे कि हम आपको कितने मॉल के बारे में बताएंगे, लेकिन हम आपको बता दें कि नोएडा है ही ऐसी जगह जहां आपको मनोरंजन और आकर्षक की एक नहीं बल्कि कई ऐसे स्थान देखने को मिलेंगे, जिसके बारे में आपको जानने में ही महीनो लग जाएंगे। तो उन्हीं आकर्षक के मुख्य केंद्र में से एक है द ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल, जिसे की जीआईपी मॉल के नाम से भी जाना जाता है। यह भी हमारे भारत के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल में से एक है, जहां आपको 200 से भी अधिक शॉपिंग जोन्स देखने को मिल जाएंगे, बाकी मॉल्स की तरह इस मॉल में भी आप उन सभी एक्टिविटीज जैसे कि गेमिंग जोन, एंटरटेनमेंट जॉन, आदि का आनंद ले पाएंगे। इस मॉल में आपको 6 स्क्रीन वाली मल्टीप्लेक्स स्क्रीन की भी सुविधा देखने को मिल जाती है, जहां पर आप अपनी फैमिली के साथ मूवीस का मजा ले सकते हैं। यहां आपको खाने पीने से लेकर वह सारी सुविधा देखने को मिल जाती है, जो एक मॉल में होनी चाहिए, और जो आपकी जरूरत है। इसलिए अपनी फैमिली के साथ नोएडा जाने पर, एक न एक बार नोएडा सेक्टर 38 ए में स्थित इस मॉल में विजिट जरूर करें।
14: किडज़ानिया (Kidzania)
जिस प्रकार से आपको भी एडवेंचर्स और सहासिक कार्य और खेलकूद करने का शौक होता है, उसी प्रकार बच्चों को भी यह सारे काम करने का शौक होता है। तो अगर आप नोएडा अपने बच्चों के साथ गए हुए हैं, तो अपने बच्चों को एक न एक बार नोएडा में स्थित किडजानिया एक न एक बार लेकर जरूर जाए, यह नोएडा में स्थित एक ऐसा स्थान है, जहां आपके बच्चे बहुत ही अच्छी तरीके से अपना मनोरंजन कर पाएंगे, और इसी सबसे खास बात यह है ,कि यहां आपके बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ कई चीज़ सीखने को भी मिलेगी, वह अलग-अलग प्रकार के एडवेंचर्स कर पाएंगे। यहां उन्हें 100 से भी अधिक तरह की गतिविधियां देखने को मिलेगी, जिससे कि वह अपना अच्छा खासा मनोरंजन कर सकते हैं। यहां आपको बच्चों के साथ-साथ बड़े लोगों के लिए भी कई गतिविधियां देखने को मिलेगी, तो आप चाहे तो अपने बच्चों के साथ यहां जाकर अपना भी मनोरंजन कर सकते हैं। यहां आपको फूड कोर्ट की भी सुविधा देखने को मिल जाएगी, जहां पर आप यहां के विभिन्न प्रकार के डिशेस को भी ट्राई कर सकते हैं। अगर बात करें इसके स्थान की, तो हम आपको बता दें कि यह स्थान नोएडा के 38 ए सेक्टर में मौजूद है, जो की मंगलवार से गुरुवार तक सुबह 10:30 से 6:30 तक, और शुक्रवार से रविवार तक सुबह 10:30 से 8:00 बजे तक खुला रहता है।
15: स्नो वर्ल्ड
शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसे की बर्फ पसंद नहीं होगी। तो अगर इन गर्मियों की छुट्टियों में आप आपने पूरी फैमिली के साथ नोएडा घूमने के लिए जा रहे हैं, लेकिन आपको किसी ऐसी जगह में जाना है जहां आपको गर्मी ना लगे, तो आप नोएडा के डीएलएफ मॉल के अंदर ही स्नो वर्ल्ड में जाकर अपने पूरी फैमिली के साथ एक अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं, क्योंकि यह नोएडा में स्थित एक ऐसा स्थान है, जहां बाहर चाहे जितनी भी गर्मी हो, यह आपको अंदर गर्मी का बिल्कुल भी एहसास नहीं होने देगा, यहा आप बर्फ का पूरा आनंद ले सकते हैं, यहां आप वह सारे काम कर सकते हैं, जो आप असली बर्फ में करते हैं, जैसे की स्किग, स्केटिंग आदि, तो अगर आप नोएडा आए हुए हैं, तो एक न एक बार अपनी फैमिली के साथ डीएलएफ मॉल जाकर स्नो वर्ल्ड जरूर जाए। यह डीएलएफ मॉल के अंदर ही सेक्टर 18 नोएडा में स्थित है।
16: अट्टा मार्केट (Atta Market)
तो दोस्तों अगर आपको माल से खरीदारी नहीं करनी है, और आपको दिल्ली के चांदनी चौक जैसे ही नोएडा से शॉपिंग करनी है, तो आप नोएडा में स्थित अट्टा मार्केट में जाकर कम दाम में अच्छी-अच्छी चीज खरीद सकते हैं, क्योंकि यह एक नोएडा का एक ऐसा बाजार है जहां पर स्ट्रीट में सामान्य खरीदे वह बेचे जाते हैं, तो अगर आप कम पैसों में अच्छे-अच्छे चीज नोएडा से खरीदना चाहते हैं, तो आप अट्टा मार्केट जाकर अपना यह सपना पूरा कर सकते हैं। यहां आपको अपनी जरूरत की हर समाज चाहे वह कपड़ा हो या फिर कोई मशीन हो, वह सब देखने को मिल जाएगी। तो अगर आपको देशी अंदाज में सामान खरीदने का शौक है, तो एक बार नोएडा में स्थित अट्टा मार्केट जरूर जाए। यह मार्केट नोएडा सेक्टर 27 में स्थित है, जहां आप आसानी से पहुंच सकते हैं।
17: इस्कॉन मंदिर नोएडा
आपको हमारे भारत देश के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित इस्कॉन मंदिर जो कि श्री कृष्ण जी को समर्पित है, उसके बारे में तो पता ही होगा। तो हम आपको बता दें कि यह मंदिर यानी कि इस्कॉन मंदिर नोएडा में भी स्थित है, जो कि श्री कृष्ण जी को ही समर्पित है। तो अगर आप नोएडा गए हुए हैं, और आपको हमारे देश के संस्कृति में रुचि है, तो आपको एक न एक बार नोएडा सेक्टर 33 में स्थित इस्कॉन मंदिर जरूर जाना चाहिए। यहां जाने पर आपको शांत वातावरण का अलग ही अनुभव होगा। यहां आपको मंदिर की नकाशी अपनी और आकर्षित कर लेगी, शहरी शोर और भीड़ से दूर आप इस मंदिर में आकर स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन का भी आनंद ले सकते हैं, यह मंदिर नोएडा सेक्टर 33 में स्थित है। अगर बात करें इस मंदिर के खुलने और बंद होने की समय की, तो यह मंदिर भक्तों के लिए सुबह से 4:30 से लेकर दोपहर के 1:00 तक खुला रहता है, जिसके बाद इस मंदिर को बंद किया जाता है, जिसके बाद इस मंदिर को शाम के 4:00 बजे पुन: भक्तों के लिए खोला जाता है, जिसके बाद इस मंदिर को रात के 10:00 बजे बंद किया जाता है, तो इस समय अनुसार आकर आप यहां दर्शन कर सकते हैं।
18: अप्पू घर एक्सप्रेस
तो दोस्तों अगर आपको बॉलिंग करने का बहुत ही ज्यादा शौक है, तो आप अपनी पूरी फैमिली या फिर दोस्तों के साथ आकर नोएडा के प्रमुख बोलिंग कोर्ट अप्पू घर एक्सप्रेस में आकर अपना अच्छा खासा मनोरंजन कर सकते हैं। यहां आपको बॉलिंग के लिए 16 लाइन देखने को मिल जाएंगे, जहां जाकर आप गेम खेल कर एक अलग ही प्रकार का अनुभव प्राप्त करके बहुत ही ज्यादा मजे कर सकते हैं। तो अगली बार जब भी आप अपने फैमिली या फिर अपने दोस्तों के साथ नोएडा आए, तो अप्पू घर एक्सप्रेस जरूर जाएं। अप्पू घर एक्सप्रेस आपको द ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल के अंतर्गत नोएडा सेक्टर 38 में ही देखने को मिल जाएगा।
जरूर पढ़े :
नोएडा में खाने पीने के लिए कुछ फेमस जगहे
नॉएडा मे घूमने की जगह | नोएडा में कुछ घूमने की जगहों के बारे में जानकारी