पटना से बागेश्वर धाम कैसे जाए (Patna se Bageshwar Dham ki Duri)?

Spread the love

तो दोस्तों कैसे हैं आप लोग, स्वागत है आपका आज के हमारे एक और नए आर्टिकल में। आज के इस आर्टिकल में हम आपको हमारे भारत के बिहार राज्य के अंतर्गत स्थित पटना से बागेश्वर धाम तक पहुंचने के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। तो अगर आप पटना से हैं और हमारे वेबसाइट में आए हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़े। हो सकता है आज की जानकारी आपके लिए भी मददगार साबित हो। तो चलिए शुरू करते हैं।

पटना से बागेश्वर धाम की दूरी 668 किलोमीटर
बागेश्वर धाम का निकटतम रेलवे स्टेशन खजुराहो जंक्शन
खजुराहो जंक्शन से बागेश्वर धाम की दूरी 25 किलोमीटर
बागेश्वर धाम निकटतम एयरपोर्ट खजुराहो एयरपोर्ट

बागेश्वर धाम कहां है ?

आगे बढ़ने से पहले हम आपको बता दें कि बागेश्वर धाम हमारे भारत के मध्य प्रदेश राज्य के अंतर्गत छतरपुर में स्थित बालाजी यानी कि हनुमान जी को समर्पित एक मंदिर है, जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु जाते हैं, और वहां अपनी अर्जी लगाते हैं। अगर बात करें पटना से बागेश्वर धाम की दूरी की, तो हम आपको बता दें कि दोनों के बीच 668 किलोमीटर का डिस्टेंस है। तो चलिए इस डिस्टेंस को कवर करने के लिए आपको पटना से बागेश्वर धाम पहुंचने के बारे में जानकारी देते हैं।

पटना से बागेश्वर धाम कैसे जाए (Patna se Bageshwar Dham Kaise Jaye) ?

सड़क मार्ग से पटना से बागेश्वर धाम कैसे जाए (Patna se Bageshwar Dham Kaise Jaye By Road) ?

तो दोस्तों अगर आप सड़क मार्ग से यात्रा करते हुए बस से सफर करके बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि अभी तक पटना से बागेश्वर धाम के लिए सीधी बस की कोई भी सेवा नहीं है। तो अगर आप चाहते हैं कि आप बस से बागेश्वर धाम जाए, तो इसके लिए आपको बस को बदल बदल कर बागेश्वर धाम पहुंचना होगा। लेकिन अगर आप अपने साधन से सड़क मार्ग से जाना चाहते हैं, तो इसमें आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। आप आसानी से पटना से बागेश्वर धाम अपने साधन से जा सकते हैं, जिसमें आपको 10 से 12 घंटे का समय लग जाएगा।

ट्रेन से पटना से बागेश्वर धाम कैसे जाए (Patna se Bageshwar Dham Kaise Jaye By Train) ?

तो दोस्तों अगर आप ट्रेन से जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो हम आपको बता दें की ट्रेन के माध्यम से पटना से बागेश्वर धाम जाना सबसे आसान और सस्ता तरीका है, क्योंकि बागेश्वर धाम के नजदीक में ही आपको खजुराहो जंक्शन के रूप में रेलवे स्टेशन की सुविधा देखने को मिल जाती है। इतना ही नहीं, आपको पटना से खजुराहो जंक्शन के लिए ट्रेन भी आसानी से मिल जाएगी। तो आप पटना से ट्रेन के माध्यम से खजुराहो जंक्शन आ सकते हैं, खजुराहो जंक्शन से बागेश्वर धाम की दूरी मात्र 20 किलोमीटर की है, जिसे पूरा करने के लिए आप टैक्सी या कैब की मदद ले सकते हैं।

फ्लाइट से पटना से बागेश्वर धाम कैसे जाए (Patna se Bageshwar Dham Kaise Jaye By Airoplane) ?

दोस्तों अगर आप पटना से हैं और पटना से हवाई जहाज यानी की फ्लाइट के माध्यम से बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें,कि बागेश्वर धाम के निकट में खजुराहो एयरपोर्ट तो मौजूद है, लेकिन हमको पटना से इस एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट नहीं मिलेगी। तो ऐसी स्थिति में आप एक काम कर सकते हैं, कि आप पटना से फ्लाइट के माध्यम से पहले दिल्ली चले जाए, क्योंकि दिल्ली एयरपोर्ट से आपको खजुराहो एयरपोर्ट के लिए आसानी से फ्लाइट मिल जाएगी, जिसकी मदद से आप आसानी से खजुराहो जंक्शन पहुंच सकते हैं, और उसके आगे का सफर आप टैक्सी या फिर कब की मदद से पूरा कर ही लेंगे।

जरूर पढ़े :

Leave a Comment