ऊटी कहां स्थित है? Ooty कैसे पहुंचे By Train, Bus, Airoplane

Spread the love

तो दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज के हमारे एक और नए आर्टिकल में। जहां हम आपके लिए एक और टूरिस्ट प्लेस के बारे में आर्टिकल लेकर आए हैं। तो दोस्तों आप सभी ने ऊटी के बारे में तो सुना ही होगा, हो सकता है आप में से कई लोग ऊटी जाकर आ भी चुके हो, और दोबारा वहां जाने के बारे में प्लान बना रहे हो। तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऊटी के बारे में तो बताएंगे ही, की यह कहां है, और यह क्यों प्रसिद्ध है। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऊटी तक पहुंचाने के बारे में भी पूरी जानकारी देने वाले हैं। खासकर अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं तब तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट है, क्योंकि आज हम आपको दिल्ली से ही ऊटी तक जाने के बारे में पूरी जानकारी देंगे। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और आज के हमारे इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।

ऊटी कहां स्थित है? भारत के राज्य पश्चिम बंगाल में स्थित है ।
दिल्ली से ऊटी के बीच की दूरी ? लगभग 2400 से 2500 किलोमीटर
निकटतम रेलवे स्टेशन मेट्टूपलयम रेलवे स्टेशन
मेट्टूपलयम रेलवे स्टेशन से ऊटी के बीच की दूरी मात्र 47 किलोमीटर है।



ऊटी कहां स्थित है?

तो दोस्तों इससे पहले कि हम आपको आपके सफर के बारे में कोई जानकारी दें, उससे पहले हम आपको ऊटी के बारे में बताना चाहेंगे कि यह कहां स्थित है, और यह किस कारण से प्रसिद्ध है यानी कि किस लिए आपको यहां जाना चाहिए। तो हम आपको बता दें कि यह हमारे दक्षिण भारत के राज्य पश्चिम बंगाल के अंतर्गत स्थित एक बहुत ही प्रसिद्ध शहर है, इसे ऊटी के अलावा उटकमंडलम के नाम से भी जाना जाता है। यहां आपको कई प्रकार के नीलगिरी के पर्वतों की श्रृंखला भी देखने को मिलेगी, इस इस स्थान को पर्वतों की रानी भी कहा जाता है। इतना ही नहीं यह एक हिल स्टेशन है जहां आप आकर प्रकृति के करीब रहने का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। यह सिर्फ इन चीजों के लिए नहीं यह स्थान लोगों के लिए हनीमून के लिए आने के कारण भी बहुत ही ज्यादा फेमस है। तो ऐसे में अगर आपकी नई-नई शादी हुई है, तो आप अपने पार्टनर के साथ यहाँ हनीमून मनाने भी आ सकते हैं। अगर इस स्थान की बात करें तो यह स्थान समुद्र तट से लगभग 7740 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, और यहां आपको चारों तरफ चाय के बागान ही देखने को मिलेंगे। चारों तरफ आपको हरा भरा ही दिखाई देगा। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और आपको इस सुंदर से हिल स्टेशन तक पहुंचने के बारे में बता देते हैं।

ऊटी कैसे पहुंचे ?

तो चलिए अगर आप दिल्ली के अलावा किसी और शहर से आ रहे हैं तो हम आपको थोड़ी बहुत जानकारी दे देते हैं कि आप अपने शहर से ऊटी कैसे पहुंच सकते हैं।

तो दोस्तों आपको यह तो मालूम ही होगा कि अगर आपको कहीं सफर करना है तो उसके लिए आपके पास तीन विकल्प होते हैं, या तो आप सड़क मार्ग से सफर करें, या तो आप रेलवे मार्ग से सफर करें और या तो आप हवाई मार्ग से सफर करे। तो हम आपको बता दें कि आप इन तीनों में से किसी भी तरह ऊटी तक बहुत सकते हैं।


दोस्तों अगर आप ऊटी बस से जाना चाहते हैं, तो हम आपको बता दे कि तमिलनाडु स्टेट की कॉरपोरेशन की बसों की मदद से आप आसानी से ऊटी तक जा सकते हैं। इतना ही नहीं ऊटी के आसपास के प्रमुख शहर जैसे बेंगलुरु, चेन्नई जैसे शहरों से आपको ऊटी के लिए सीधी बसे भी देखने को मिल जाएगी। जिसकी मदद से आप आसानी से अपना सफर करके ऊटी तक पहुंच सकते हैं।

तो दोस्तों अगर आप ट्रेन के माध्यम से अपने शहर से ऊटी जाना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि आपको ऊटी में रेलवे स्टेशन की सुविधा देखने को तो नहीं मिलती, लेकिन अगर बात करें इसके निकटतम रेलवे स्टेशन की, तो वह मेट्टूपलयम रेलवे स्टेशन है। जो की ऊटी से मात्र 47 किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित है। तो अगर आप ट्रेन के माध्यम से यहां आ रहे हैं, तो इस रेलवे स्टेशन में आकर टैक्सी या फिर कैब की मदद से आसानी से ऊटी जा सकते हैं।

तो दोस्तों अब बात आती है हवाई मार्ग से ऊटी पहुंचने की तो अगर आप अपने शहर से ऊटी जा रहे हैं, तो हम आपको बता दें की फ्लाइट से ऊटी जाने के लिए आपको ऊटी के सबसे निकटतम एयरपोर्ट जो की कोयम्बटूर एयरपोर्ट है वहां जाना होगा, यही ऊटी का सबसे निकटतम एयरपोर्ट है, जोकी ऊटी से मात्र 87 किलोमीटर दूर स्थित है। तो यहां इस एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट लेकर आप आगे का सफर टैक्सी या फिर कैब बुक करके कर सकते हैं।

दिल्ली से ऊटी कैसे पहुंचे ?

तो दोस्तों जिस प्रकार से हमने आपको ऊपर किसी भी शहर से ऊटी पहुंचने के बारे में बताया, इस प्रकार से आप दिल्ली से भी ऊटी जा सकते हैं। तो चलिए अब हम आपको दिल्ली से ऊटी पहुंचने के साधनों के बारे में बता देते हैं।

सड़क मार्ग से ऊटी कैसे पहुंचे ?

तो दोस्तों अगर आप सड़क मार्ग से यात्रा करते हुए दिल्ली से ऊटी जाना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि हो सकता है यह आपके लिए सही विकल्प न हो क्योंकि अगर बात करें सड़क मार्ग से दिल्ली से ऊटी के बीच की दूरी की, तो वह लगभग 2400 से 2500 किलोमीटर की है। जिसे सड़क मार्ग से पूरा करने में आपको बहुत ही ज्यादा समय लग जाएगा। लेकिन अगर आप फिर भी दिल्ली से अपने साधन से सड़क मार्ग से ऊटी जाना चाहते हैं, और आपको समय की चिंता नहीं है, तो आप आसानी से अपने इस लंबे सफर का आनंद लेते हुए ऊटी जा सकते हैं।

ट्रेन से ऊटी कैसे पहुंचे ?

तो दोस्तों अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हुए दिल्ली से ऊटी जाना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें की ऊटी का निकटतम रेलवे स्टेशन मेट्टूपलयम रेलवे स्टेशन है, जो की ऊटी से मात्र 47 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। एक प्रमुख रेलवे स्टेशन होने के कारण आपको दिल्ली मुंबई जैसे प्रमुख शहरों से यहां के लिए आसानी से ट्रेन देखने को मिल जाएगी। जिसकी मदद से आप रेलवे स्टेशन आ सकते हैं, दिल्ली में स्थित आनंद विहार टर्मिनल और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आप यहां के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं और उसके बाद 47 किलोमीटर आगे जाने के लिए आप टैक्सी या फिर कप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऊटी का निकटतम रेलवे स्टेशन (Ooty Nearest Railway Station )

फ्लाइट से ऊटी कैसे पहुंचे ?

तो दोस्तों अगर आप दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर ऊटी पहुंचाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ऊटी के निकटतम एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट लेनी होगी जो की कोयम्बटूर एयरपोर्ट है अगर इसकी दूरी की बात करें तो यह ऊटी से मात्र 87 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है एक बार इस एयरपोर्ट पर आने के बाद आप एयरपोर्ट से ही टैक्सी या फिर कब ऊटी जाने के लिए बुक कर सकते हैं।

Leave a Comment