मुन्नार का निकटतम रेलवे स्टेशन (Munnar nearest railway station)
क्या आपको भी हिल स्टेशन जैसी जगह में जाना पसंद है, अगर हां, तो आपको हमारे भारत के केरल राज्य के अंतर्गत स्थित मुन्नार के बारे में तो मालूम ही होगा। यह केरल के अंतर्गत इडुक्की जिले के अंतर्गत स्थित एक बहुत ही बेहतरीन हिल स्टेशन में से एक है, जोकि अपने चाय के बागान, प्राकृतिक पर्यावरण, और पर्वतों के लिए देश भर में प्रसिद्ध है। तो अगर आप भी यहां आना चाहते हैं, और अपने यहां आने के लिए ट्रेन से आने के बारे में सोचा है, तो हम आपको यहां के निकटतम रेलवे स्टेशन के बारे में बताने वाले हैं।
तो दोस्तों मुन्नार का निकटतम रेलवे स्टेशन एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन है, इसे कोचिन जंक्शन के नाम से भी जाना जाता है। अगर बात करे यहां से मुन्नार की दूरी की, तो यहां से मुन्ना की दूरी मात्र 125 किलोमीटर की है। इतना ही नहीं, एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन देश के लगभग सभी प्रमुख शहरों जैसे कि दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, देहरादून, जयपुर, आदि शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, इसलिए आपको इन शहरों से यहां के लिए सीधी ट्रेन भी देखने को मिल जाएगी। जिसकी मदद से आप यहां पहुंच सकते हैं।
एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन से मुन्नार कैसे पहुंचे?
तो दोस्तों हमने यह तो बता दिया कि एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन मुन्नार का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन है, और आप यहां आसानी से आ सकते हैं। लेकिन अगर बात करें एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद आगे की सफर की, यानी कि मुन्नार पहुंचने की, तो इसके लिए भी आपको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। आगे का सफर आप सड़क मार्ग से आसानी से कर सकते हैं, जिसके लिए आप अपने सुविधा अनुसार कैब टैक्सी या फिर बस किसी भी साधन का उपयोग कर सकते हैं। अगर बात करें सफर में लगने वाले समय की, तो एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन से मुन्नार तक पहुंचने में आपको लगभग 2 से 3 घंटे का समय लग जाएगा।