महाकालेश्वर से ओंकारेश्वर की दूरी (Mahakaleshwar se Omkareshwar ki duri)

Spread the love

अगर आप महाकालेश्वर से ओमकारेश्वर जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आज आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। क्योंकि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको यह पता लगने वाला है, कि आखिर महाकालेश्वर और ओमकारेश्वर के बीच में कितनी दूरी है, और आपको दोनों के बीच सफर करने में कितना समय लगने वाला है। जिससे कि आपको अपना सफर करने में आसानी होगी। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं।

महाकालेश्वर से ओंकारेश्वर की दूरी (mahakaleshwar se omkareshwar ki duri)

असल में महाकालेश्वर, महाकालेश्वर भगवान का एक प्रसिद्ध मंदिर है, जोकि भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, और अगर इसके स्थान की बात करे तो यह हमारे भारत के मध्य प्रदेश राज्य में उज्जैन नगर में स्थित है, और रही बात ओमकारेश्वर की, तो ओमकारेश्वर तो यह भी एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है, और यह भी 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। अगर बात करें इसके स्थान की, तो यह भी मध्यप्रदेश राज्य के अंदर ही है यह मध्यप्रदेश में खंडवा जिले के अंतर्गत आता है। अगर बात करे महाकालेश्वर से ओम्कारेश्वर की बीच की दूरी की, तो दोनों के बीच 138-39 km का डिस्टेंस है, जिसे पूरा करने में आपको लगभग 3 से 4 घंटे का समय लग जाएगा अगर आप कार का यूज करे तो।

जरूर पढ़े : Travel Insurance क्या है? यात्रा बीमा के प्रकार, फायदे, Claim कैसे करें ?

Leave a Comment