दार्जिलिंग कैसे पहुंचे, दार्जिलिंग कहां है और यह क्यों प्रसिद्ध है?

Spread the love

तो दोस्तों कैसे हैं आप लोग, स्वागत है आपका आज के हमारे एक और नई आर्टिकल में। आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने वाले हैं, जो भारत के एक प्रमुख पर्यटन स्थल के नाम से जाना जाता है। तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको दार्जिलिंग नामक नगर के बारे में बताने वाले हैं। आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि दार्जिलिंग कहां है, और यह क्यों प्रसिद्ध है। इतना ही नहीं अगर आप दिल्ली के रहने वाले है, तब तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार साबित हो सकता है, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली से दार्जिलिंग पहुंचने के बारे में भी बताने वाले हैं। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और शुरू करते हैं आज का हमारा यह मजेदार आर्टिकल।

दार्जिलिंग कहां है ? दार्जिलिंग भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के अंतर्गत स्थित एक नगर है
दिल्ली से दार्जिलिंग की दूरी कितनी है ? दिल्ली से दार्जिलिंग की दूरी 1500 किलोमीटर की है।
निकटतम रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन
न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से दार्जिलिंग की दूरी लगभग 73 किलोमीटर

दार्जिलिंग कहां है और यह क्यों प्रसिद्ध है (Darjeeling Kha hai )?

तो दोस्तों सबसे पहले हम दार्जिलिंग के बारे में कुछ बातचीत कर लेते हैं, ताकि आपको इस शहर के बारे में थोड़ी जानकारी हो जाए, उसके बाद आप यह डिसाइड कर सकते हैं कि आपके यहां घूमने के लिए जाना है या नहीं।

तो अगर दार्जिलिंग के स्थान की बात करें तो हम आपको बता दें कि यह हमारे भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के अंतर्गत स्थित एक नगर है, और यह भारत के प्रमुख पर्यटन स्थल के कारण बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है, जहा हर साल लाखों की संख्या में देश भर से लोग यहां आते हैं। यह सिर्फ इसलिए ही नहीं यह वहां उगने वाले चाय के लिए भी बहुत ही ज्यादा फेमस है, क्योंकि यहां उगने वाली चाय की सुगंध बहुत ही ज्यादा मनमोहक होती है।

इतना ही नहीं यह एक पर्वतीय शहर भी है जहां का नजारा बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है। तो ऐसे में अगर आप अपनी फैमिली के साथ कहीं घूमने जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो दार्जीलिंग आपके लिए एक बहुत ही अच्छी जगह साबित हो सकती है। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और आपको दार्जिलिंग तक पहुंचने के बारे में जानकारी दे देते हैं।

दार्जिलिंग कैसे पहुंचे (Darjeeling Kaise Phuche)?

तो दोस्तों दिल्ली से दार्जिलिंग जाने के बारे में तो हम आपको आगे बताने ही वाले हैं, लेकिन इससे पहले चलिए हम आपको दार्जिलिंग और दार्जिलिंग पहुंचने के साधनों के बारे में कुछ जानकारी दे देते हैं, ताकि आप किसी भी शहर से दार्जिलिंग पहुंच सके।

तो दोस्तों अगर आप अपने शहर से दार्जिलिंग जाना चाहते हैं तो आप किसी भी साधन यानी की सड़क मार्ग, रेलवे और फ्लाइट किसी भी माध्यम से होकर दार्जिलिंग पहुंच सकते हैं। अगर आप ट्रेन के माध्यम से दार्जिलिंग जाना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि दार्जिलिंग का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन New Jalpaiguri रेलवे स्टेशन है, जहां से दार्जिलिंग की दूरी मात्र 73 किलोमीटर है। तो आप जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचकर टैक्सी या फिर कब बुक करके दार्जिलिंग आसानी से पहुंच सकते हैं।

इतना ही नहीं अगर आप फ्लाइट के माध्यम से सफर करना चाहे, तो दार्जिलिंग का सबसे निकटतम एयरपोर्ट बागडोगरा एयरपोर्ट है, जहां से दार्जिलिंग की दूरी मात्र 67 किलोमीटर है, जहां आप टैक्सी या फिर कैब बुक करके आसानी से पहुंच सकते हैं, और अब बात आती है सड़क मार्ग से यानी कि बस और टैक्सी से दार्जिलिंग पहुंचने की, तो हम आपको बता दें कि गंगटोक और सिलीगुड़ी जैसे प्रमुख शहरों से आप आसानी से बस के माध्यम से भी दार्जिलिंग पहुंच सकते हैं। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और आपको दिल्ली से दार्जिलिंग पहुंचने के बारे में पूरी जानकारी दे देते हैं।

दिल्ली से दार्जिलिंग कैसे पहुंचे (Delhi se Darjeeling Kaise Phuche)?

तो दोस्तों अगर आप दिल्ली से दार्जिलिंग जाना चाहते हैं, तो आप बाकी जगह की तरह तीन साधनों से दिल्ली से भी दार्जिलिंग पहुंच सकते हैं। पहला सड़क मार्ग से यानी कि बस की सहायता से, दूसरा ट्रेन की मदद से और तीसरा है फ्लाइट की मदद से। तो चलिए अब आपको इन तीनों तरीकों से दिल्ली से दार्जिलिंग जाने के बारे में बता देते हैं।

सड़क मार्ग से दिल्ली से दार्जिलिंग कैसे पहुंचे (Delhi se Darjeeling Kaise Phuche By Road)?

तो दोस्तों अगर आप सड़क मार्ग से होते हुए यानी कि बस या फिर टैक्सी की मदद से दिल्ली से दार्जिलिंग जाना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि इन दोनों के बीच सड़क मार्ग में लगभग 1500 किलोमीटर का डिस्टेंस है, जिसमें सफर करने में आपको बहुत ही ज्यादा समय लग जाएगा। तो अगर आपके पास समय कम है तो आपको सड़क मार्ग से सफर करना नहीं चाहिए। लेकिन अगर आप फिर भी सड़क मार्ग से सफर करना चाहे, तो आप 1500 किलोमीटर के डिस्टेंस को पूरा करके आसानी से दार्जिलिंग पहुंच सकते हैं, जिसमें आपको एक दिन से भी ज्यादा का समय लग जाएगा।

ट्रेन से दिल्ली से दार्जिलिंग कैसे पहुंचे (Delhi se Darjeeling Kaise Phuche By Train)?

तो दोस्तों अगर आप ट्रेन से दार्जिलिंग जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि दार्जिलिंग में ही आपको कोई बड़ा रेलवे स्टेशन देखने को नहीं मिलता। इसका निकटतम रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन है, जोकी एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है, जहां के लिए आपको दिल्ली से कई सारी ट्रेन देखने को मिल जाएगी। आप दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल या फिर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन किसी भी रेलवे स्टेशन से यहां के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं, और आसानी से यहां आ सकते हैं। न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से दार्जिलिंग की दूरी मात्र 73 किलोमीटर है, जिसे पूरा करने के लिए आप रेलवे स्टेशन से ही टैक्सी या फिर कैब बुक कर सकते हैं।

दार्जिलिंग का निकटतम रेलवे स्टेशन कौन सा है ?

दार्जिलिंग का निकटतम रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन है

न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से दार्जिलिंग की दूरी कितनी है ?

न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से दार्जिलिंग की दूरी लगभग 73 किलोमीटर है

फ्लाइट से दिल्ली से दार्जिलिंग कैसे पहुंचे (Delhi se Darjeeling Kaise Phuche By Airoplane)?

तो दोस्तों अगर आपके पास समय कम है, तो हम आपको सुझाव देंगे कि आप दिल्ली से फ्लाइट के माध्यम से दार्जिलिंग जाएं। वैसे तो आपको दार्जिलिंग में एयरपोर्ट की सुविधा नहीं मिलती है, लेकिन अगर बात करें दार्जिलिंग के निकटतम एयरपोर्ट की, तो वह बागडोगरा एयरपोर्ट है, जोकी दार्जिलिंग से मात्र 67 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, और अभी हाल ही में ही इसे एक प्रमुख एयरपोर्ट का दर्जा भी मिल चुका है, जिसके लिए आपको लगभग सभी प्रमुख शहरों से फ्लाइट देखने को मिल जाएगी। लेकिन अगर बात करें दिल्ली की, तो दिल्ली के इंदिरा गांधी के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी आपको आसानी से यहां के लिए फ्लाइट देखने को मिल जाएगी। जिसकी मदद से आप बहुत कम समय में ही यहां पहुंच सकते हैं। एक बार एयरपोर्ट पहुंच जाने के बाद आप टैक्सी या फिर कैब की मदद से दार्जिलिंग तक जा सकते हैं।

13+आगरा मे घूमने की जगह, कम खर्चे मे कैसे घूमे ?

ऊटी कहां स्थित है? Ooty कैसे पहुंचे By Train, Bus, Airoplane

एलिफेंटा(Elephanta) की गुफाएं Mumbai में कहां है और कैसे पहुंचे ? संपूर्ण जानकारी

ताजमहल (Taj Mahal) कैसे पहुंचे बस से, ट्रेन से, फ्लाइट से | इतिहास – संपूर्ण जानकारी

Leave a Comment