कुर्ग का निकटतम रेलवे स्टेशन
तो दोस्तों क्या आप भारत में स्थित एक ऐसे हिल स्टेशन की यात्रा करना चाहते हैं, जहां जाने पर आपको प्रकृति के करीब रहने का एहसास हो? तो दोस्तों भारत के कर्नाटक राज्य में कुर्ग नाम का एक ऐसा ही हिल स्टेशन मौजूद है, जो अपने प्राकृतिक वातावरण, सदा बहार के लड़कियों, और वनों तथा पहाड़ों की हरी भरी तथा आकर्षित चोटियों के कारण बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है। यह भारत के जाने-माने हिल स्टेशनों में से एक है, जहां लाखों की संख्या में लोग जाते हैं। इतना ही नही हम आपको यह भी बता दें, कि कुर्ग को भारत के स्कॉटलैंड के नाम से भी जाना जाता है, इसे मड़ीकेरी के नाम से भी जाना जाता है।
तो अगर आप भी प्रकृति प्रेमी है, और यात्रा करने के लिए यहां आना चाहते हैं, तो सबसे अच्छा विकल्प रहेगा कि आप ट्रेन से यात्रा करते हुए अपने शहर से कुर्ग पहुंचे। वैसे तो कुर्ग में आपको रेलवे स्टेशन की सुविधा नहीं मिलती, लेकिन कुर्ग का निकटतम रेलवे स्टेशन मैसूर जंक्शन है, जो की कुर्ग से मात्र 100 से 110 km की दूरी पर स्थित है। इसकी सबसे खास बात यह है, कि यह रेलवे स्टेशन हमारे भारत देश के लगभग सभी प्रमुख शहरो जैसे की दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, आदि जगहों से अच्छी तरह से कनेक्ट है, जिसकी मदद से आप आसानी से यहां पहुंच सकते हैं।
मैसूर जंक्शन से कुर्ग कैसे पहुंचे ?
मैसूर जंक्शन आने के बाद अगर आप कुर्ग जाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको मैसूर जंक्शन से ही कुर्ग तक जाने के लिए प्राइवेट बसें और टैक्सियों की सुविधा देखने को मिल जाएगी, जिसकी मदद से आप आसानी से कुर्ग पहुंच सकते हैं। टैक्सी या फिर कैब आपको थोड़ा महंगा पड़ सकता है, इसलिए अच्छा रहेगा कि आप बस से यात्रा करते हुए कर्ज पहुंचे, जिसमें कि आप कम खर्चे में कुर्ग तक पहुंच जाएंगे। अगर बात करें लगने वाले समय की, तो मैसूर जंक्शन से कुर्ग पहुंचने में आपको लगभग 2 घंटे का समय लग जाएगा।
मुंबई से कुर्ग (Coorg) कैसे पहुंचे By Train, Bus, Airoplane ?
कुर्ग कहा है? दिल्ली से Coorg कैसे पहुंचे By Train, Bus, Flight ?