अगर आप हस्तिनापुर से केदारनाथ यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि हस्तिनापुर से केदारनाथ की दूरी क्या है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हस्तिनापुर से केदारनाथ की दूरी लगभग 291 किलोमीटर है।
यह दूरी आप Bus, ट्रेन तथा हवाई जहाज से तय कर सकते हैं।
हस्तिनापुर और केदारनाथ के पास नजदीकी रेलवे स्टेशन कौन सा है ?
हस्तिनापुर के पास नजदीकी रेलवे स्टेशन Khatauli Junction है। जबकि केदारनाथ के पास नजदीकी रेलवे स्टेशन Rishikesh Railway Station है।
हस्तिनापुर से केदारनाथ बस के द्वारा कैसे पहुंच सकते हैं ?
हस्तिनापुर से केदारनाथ जाने के लिए सबसे पहले आपको हस्तिनापुर से मेरठ जाना होगा। उसके बाद आपको Meerut से देहरादून तक की बस मिलेगी।
देहरादून से आपको केदारनाथ जाने के लिए बस मिलेगी। यानी हस्तिनापुर से केदारनाथ जाने के लिए आपको लगभग 5 घंटे लगेंगे। क्योंकि Hastinapur से केदारनाथ की दूरी लगभग 291 किलोमीटर है।
हस्तिनापुर से केदारनाथ आप ट्रेन के द्वारा कैसे पहुंच सकते हैं ?
हस्तिनापुर से केदारनाथ जाने के लिए आपको सबसे पहले हस्तिनापुर के नजदीकी रेलवे स्टेशन Khatauli Railway Station पर जाना होगा। वहां से आपको Rishikesh Railway Station के लिए ट्रेन मिल जाएगी।
ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से आप बस या अन्य किसी साधन से केदारनाथ जा सकते हैं।
आप हवाई जहाज से हस्तिनापुर से केदारनाथ कैसे जा सकते हैं ?
आप चाहे तो हवाई जहाज के द्वारा भी हस्तिनापुर से केदारनाथ जा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको हस्तिनापुर से मेरठ जाना होगा।
मेरठ से आपको दिल्ली बस या किसी अन्य साधन से जाना होगा। वहां पर आप Indira Gandhi International Airport से Jolly Grant Airport Rishikesh हवाई जहाज से जा सकते हैं।
फिर आप जौली ग्रांट एयरपोर्ट से बस या अन्य किसी साधन से Kedarnath जा सकते हैं।
हस्तिनापुर से केदारनाथ के बीच की दूरी कितनी है ?
हस्तिनापुर से केदारनाथ की दूरी रोड से 291 किलोमीटर है।
जरूर पढ़े
केदारनाथ का निकटतम रेलवे स्टेशन (Kedarnath Nearest Railway Station)
केदारनाथ कैसे जाए By Train, Bus, Airoplane ? केदारनाथ मंदिर के बारे में जानकारी