इंदौर से खाटू श्याम के बीच की दूरी | इंदौर से खाटू श्याम कैसे पहुंचे

Spread the love

क्या आप इंदौर (Indore) से खाटू श्याम जी (Khatu Shyam ji), श्याम बाबा के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह आये है। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको इंदौर से खाटू श्याम जी मंदिर तक पहुंचने के बारे में बताने वाले हैं। इस आर्टिकल मे हम आपको इंदौर से खाटू श्याम के बीच की दूरी, और वहां कैसे पहुंचे?  इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। तो अपना सफर शुरू करने से पहले, आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ लें। जिससे आपको अपने सफर में कोई समस्या ना हो।

इंदौर से खाटू श्याम के बीच की दूरी (Indore se Khatu Shyam ke biche ki Duri)

दूरी की बात करने से पहले हम जान लेते हैं कि, यह दोनों जगह कहां स्थित है। इंदौर हमारे भारत के मध्य प्रदेश राज्य का एक महानगर है। जो कि जनसंख्या की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है, और खाटू श्याम भारत के राजस्थान राज्य में सीकर जिले में स्थित एक कस्बा है, जो कि अपने श्याम मंदिर के कारण प्रसिद्ध है। तो अगर इंदौर से खाटू श्याम के बीच की दूरी की बात की जाए, तो दोनों के बीच लगभग 675 km की दुरी है।

इंदौर से खाटू श्याम कैसे पहुंचे (Indore se Khatu Shyam kaise phuche)

अगर आप इंदौर से खाटू श्याम ट्रेन से जाना चाहते हैं, तो आपको इंदौर से खाटू श्याम के निकटतम रेलवे स्टेशन, जो कि रींगस रेलवे स्टेशन है। वहां के लिए ट्रेन देखने को मिल जाएगी। रींगस रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद, आप टैक्सी की मदद से खाटू श्याम मंदिर जा सकते हैं। इस पूरे सफर में आपको लगभग 12 से 13 घंटे का समय लगता है।

और अगर फ्लाइट की बात की जाए, तो आपको इंदौर एयरपोर्ट से जयपुर एयरपोर्ट तक की फ्लाइट देखने को मिल जाएगी। जयपुर एयरपोर्ट से आगे का सफर आपको खुद के साधन या फिर टैक्सी से पूरा करना होगा। फ्लाइट से सफर करने में आपको खाटू श्याम पहुंचने में लगभग 3 से 4 घंटे का समय लग जाएगा।

 नई जानकारी

खाटू श्याम(Khatu Shyam) कैसे जाए ? ट्रेन से खाटू श्याम कैसे जाए, बस या कार से खाटू श्याम कैसे जाए

रींगस से खाटू श्याम के बीच की दूरी | रींगस से खाटू श्याम कैसे जाएं

Leave a Comment