दिल्ली से वीरभद्र की दूरी कितनी है?

Spread the love

दोस्तों अगर आप Delhi To Veerbhadra जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि दिल्ली से वीरभद्र जाने का कौन सा रास्ता है? साथ ही आपको Delhi To Veerbhadra की दूरी का भी पता होना चाहिए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Delhi To Veerbhadra की कुल दूरी लगभग 248 किलोमीटर है। इस दूरी को आप बस, Train तथा हवाई जहाज से तय कर सकते हैं।

दिल्ली और वीरभद्र के पास नजदीकी रेलवे स्टेशन कौन सा है?

दिल्ली के पास नजदीकी रेलवे स्टेशन दिल्ली जंक्शन है। जबकि वीरभद्र के पास नजदीकी रेलवे स्टेशन Rishikesh Railway Station है।

दिल्ली से वीरभद्र बस से कैसे जा सकते हैं?

Delhi To Veerbhadra आप बस से जा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीरभद्र Uttrakhand state के ऋषिकेश में हैं।

जिसकी रोड से दूरी लगभग 248 kilometres है। इस दूरी को कवर करने के लिए आप सबसे पहले Delhi Bus Stand से हरिद्वार जाने के लिए बस पकड़ेंगे।

फिर हरिद्वार से आप वीरभद्र बस या किसी अन्य साधन से आसानी से जा सकते हैं। यह दूरी आप मात्र 5 घंटे में Cover कर सकते हैं।

दिल्ली से वीरभद्र ट्रेन कैसे कैसे जा सकते हैं ?

Delhi To Veerbhadra आप ट्रेन से भी जा सकते हैं। इसके लिए आपको दिल्ली के रेलवे स्टेशन से डायरेक्ट ट्रेन Rishikesh Railway Station के लिए मिलेगी।

ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से आप वीरभद्र आसानी से पहुंच सकते हैं।

दिल्ली से वीरभद्र हवाई जहाज से यात्रा कैसे कर सकते हैं ?

Delhi To Veerbhadra आप हवाई जहाज से भी आसानी से जा सकते हैं। इसके लिए आपको दिल्ली में स्थित  Indira Gandhi International Airport से जौली ग्रांट एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट मिलेगी।

बता दें कि Jolly Grant Airport Rishikesh में है। फिर ऋषिकेश से आप वीरभद्र आसानी से जा सकते हैं।

दिल्ली से वीरभद्र कितनी दूर है ?

Delhi To Veerbhadra की कुल दूरी 248 किलोमीटर है।

14 + हरिद्वार (Haridwar) में घूमने की जगह कौन सी है ? हरिद्वार के प्रसिद्ध मन्दिर

Leave a Comment