शिमला से कुफरी तक की दूरी कितनी हैं?

Spread the love
FacebookLinkedinWhatsappTwitterEmailPinterest

अगर आप शिमला (Shimla) से कुफरी (Kufri) जाने की सोच रहे है तो आप को यह भी पता होना चहिये कि इन दोनो जगह के बीच की दूरी कितनी हैं। शिमला एक ऐतिहासिक शहर है जो हिमाचल प्रदेश में  स्थित है। शिमला एक बहुत सुंदर शहर है जाकि उत्तर भारत  का सुंदरता और प्राकृतिक  समृध्दि का प्रतीक है। शिमला की आभा और प्राकृतिक सुंदरता को ही खोजने के लिऐ बहुत सारे पर्यटक यहॉ आते है। हिमाचल प्र्रदेश में ही दूसरा इक ऐसा स्थिान जोकि  शिमला से ज्यादा खुबसुरत है इस जगह का नाम है कुफरी । शिमला और कुफरी के बीच की दूरी लगभग 15 किलोमिटर है।

शिमला और कुफरी के बीच की दूरी लगभग 15 किलोमिटर

 

कुफरी(Kufri) एक छोटा सा पहाडी गॉव है जोकि शिमला(Shimla) से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थ्ति है। प्राकृतिक सौंदर्यता और शांति  का वातावरण का अनुभव करने के लिए कुफरी प्रमुख आकर्शणों में से एक है।
यहॉं कि ताजी हवा और पहाडो की हरयाली सभी के मन को लुभाती है। शिमला से कुफरी के रास्ते का सफर एक पहाडी रास्ते से होकर गुजरता है। यहॉ अपको हिमाचल प्रदेश की खुबसुरती देखने को मिलती है। रास्ते के दोनो ओर खुबसुरत पहाड और हरे मैदान है जो यात्रीयो को अपनी ओर लुभाते है।

FacebookTwitterWhatsapp

Leave a Comment