शुक्रताल में हनुमतधाम

Spread the love

हनुमतधाम भी एक बेहतरीन जगह है जो कि मुजफ्फरनगर जिले के शुक्रताल में स्थित है। यदि आप शुक्रताल जाते है तो आपको हनुमतधाम भी जरूर देखना चाहिए। चलिए हम आपको हनुमतधाम के बारे में जानकारी दे देते है। तो हनुमतधाम का निर्माण 1987 में किया गया था। श्री सुदर्शन सिंह चक्र और इंदर कुमार द्वारा हनुमान की 72 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित की गई थी। और इस मूर्ति को शहडोल के श्री केशव राम द्वारा बनाई गई थी और इसका उद्घाटन स्वामी कल्याणदेव महाराज ने किया था।

इस मूर्ति के एक ओर खुला मैदान भी है जहाँ पर आप अपना कुछ समय बिता सकते है और दूसरी ओर कथा मंच भी है, यहां पर आप कथा सुन सकते है। सिर्फ इतना ही नही बल्कि मूर्ति के ठीक पीछे, भगवान राम, श्री राधा कृष्ण के मंदिर और श्री सुदर्शन चक्र की एक झोपड़ी भी है।

Leave a Comment