आज के इस लेख में हम आपको यह बताएंगे कि शुक्रताल में आखिर कितने मंदिर स्थित है और वह कौन कौन से मंदिर है। बहुत से लोग शुक्रताल जैसी धार्मिक जगह पर जाते है, परंतु उन्हें ज्यादा जानकारी प्राप्त न होने के कारण वह लोग केवल एक या दो मंदिरो का ही दर्शन कर पाते है। लेकिन शुक्रताल में सिर्फ एक या दो मंदिर नही है बल्कि और भी बहुत सारे मंदिर स्थित है। तो यदि आप भी शुक्रताल जाने का सोच रहे है तो आपको आज का यह लेख पूरा पढ़ना चाहिए। क्योंकि यहां पर हम आपको वह सभी मंदिरो के नाम और उनके बारे में जानकारी देने वाले है।
वैसे यदि शुक्रताल के मंदिरों की बात की जाए तो यहां पर आपको अनगिनत मंदिर मिलेंगे, परंतु उन सभी मंदिरों में आपको जाना मुमकिन नही होगा। परंतु यहां पर चार ऐसे मंदिर भी है जो कि बहुत ही प्रसिद्ध है और यहां पर आपको जरूर जाना चाहिए। तो चलिए नीचे हम आपको उन चार मंदिरो के नाम बताते है।
हनुमंत धाम
यदि हम शुक्रताल के प्रसिद्ध मंदिरो की बात करे तो उनमें सबसे पहला नाम हनुमंत धाम का ही आता है। यह एक काफी प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है। हनुमंत धाम यह मंदिर मुजफ्फरनगर के बेहुपुरा में स्थित है। शायद ही कोई ऐसा भक्त होगा जो शुक्रताल में जाने के बाद हनुमंत धाम में न जाता हो, क्योंकि यहां पर सभी श्रद्धालु भक्त जाते ही है। वैसे यदि हम बेहूपुरा की बात करे तो बेहुपुरा में कम से कम 67 हिंदू मंदिर हैं, जिनमें से इस हिंदू मंदिर को सबसे ज्यादा प्रसिद्ध माना जाता है।
यदि आप इस मंदिर का पता नही जानते तो कोई बात नही हम आपको बता देते है, तो इस हिंदू मंदिर का पता शुक्रताल रोड है। जी हां आपको यह मंदिर शुक्रताल रोड पर ही देखने को मिल जाएगा। वैसे यदि हम हनुमंत धाम की बात करे तो हनुमंत धाम के 1 किलो मीटर के दायरे में 24 मंदिर हैं। इस मंदिर में ज्यादातर बेहुपुरा, भोकरहेरी, चोरावाला, ककरौली, खोकानी, मोरना, शुक्रताल, तेंढेरा, तेवरा के लोग जाते है और उनकी इस मंदिर के प्रति काफी श्रद्धा भी है। हनुमंत धाम मुजफ्फरनगर के बेहुपुरा में एक बहुत लोकप्रिय हिंदू मंदिर है। लोकप्रियता के लिहाज से हनुमंत धाम नंबर एक पर आता है।
शुकदेव मंदिर
जिस तरह से हनुमंत धाम प्रसिद्ध है उसी तरह से शुकदेव मंदिर भी बहुत प्रसिद्ध है। और यह शुकदेव मंदिर भी मुजफ्फरनगर के बेहुपुरा में स्थित है। बहुत से भक्त इस मंदिर में अपनी भक्ति के कारण आते है और यदि बेहूपुरा की बात करे तो बेहुपुरा में कम से कम 67 हिंदू मंदिर हैं, जिनमें से यह मंदिर लोकप्रियता के मामले में दूसरे नंबर पर आता है। और यह मंदिर भी आपको शुक्रताल के रोड पर ही दिख जाता है।
इस शुकदेव मंदिर के 1 किलो मीटर के दायरे में 30 हिंदू मंदिर हैं। इस मंदिर में ज्यादातर आसपास में रहने वाले लोग ज्यादातर जाते है जैसे कि बेहुपुरा, भोकरहेरी, चोरावाला, ककरौली, खोकानी, मोरना, शुक्रताल, तेंढेरा, तेवरा इन सभी गांवों के लोग यहां पर जाते रहते है। हनुमंत धाम के तरह ही मुजफ्फरनगर के बेहुपुरा में शुकदेव मंदिर एक बहुत लोकप्रिय हिंदू मंदिर है।
गणेश धाम
गणेश धाम नाम का मंदिर भी मुजफ्फरनगर के बेहुपुरा गाँव में स्थित है। यह मंदिर भी काफी लोकप्रिय मंदिर माना जाता है और दूर दूर से लोग इस मंदिर का दर्शन करने के लिए आते है। जैसे कि हमने आपको ऊपर ही बता दिया है कि बेहुपुरा में कम से कम 67 हिंदू मंदिर हैं, जिनमें से यह हिंदू मंदिर तीसरे नंबर पर आता है और इस हिंदू मंदिर का पता हनुमान धाम रोड, शुक्रताल यह है।
गणेश धाम के 1 एक किलो मीटर के दायरे में 25 हिंदू मंदिर हैं। यदि आप शुक्रताल जाते है तो आपको इस मंदिर के दर्शन जरूर करना चाहिए क्योंकि यह वाकई में एक लोकप्रिय मंदिर है।
शिव मंदिर
इस शिव मंदिर के दर्शन के लिए दूर दूर से भारी मात्रा में लोग आते है और खासतौर पर जो शिव भक्त होते है वह इस मंदिर के दर्शन किये बिना वापस कभी नही जाते है। यह शिव मंदिर भी मुजफ्फरनगर के बेहुपुरा में स्थित है और यह मंदिर वाकई में देखने लायक है। यदि आप इस मंदिर का पता नही जानते है तो कोई बात नही हम आपको बता देते है तो यह शिव मंदिर बिदाधडी में आता है।
और इस शिव मंदिर के 1 किलो मीटर के दायरे में 3 मंदिर और भी हैं यदि आप चाहे तो वहां पर भी जा सकते है। जब शिव मंदिरों की बात आती है तो बेहुपुरा, भोकरहेरी, चोरावाला, ककरौली, खोकानी, मोरना, शुक्रताल, तेंढेरा, तेवरा में रहने वाले लोग इस मंदिर में दर्शन के लिए जाते है।
शुक्र देव मंदिर
शुक्र देव मंदिर भी मुजफ्फरनगर के बेहुपुरा में स्थित है। 11 ऑनलाइन समीक्षाओं के आधार पर, इस हिंदू मंदिर यह शुक्र देव मंदिर भी आपको शुक्रताल रोड पर ही दिख जाएगा। शुक्र देव के मंदिर के 1 किलो मीटर के दायरे में 30 हिंदू मंदिर हैं। शुक्रताल में शुक्र देव मंदिर भी बहुत ही लोकप्रिय माना जाता है जैसे कि आपको शुक्र देव के नाम से ही पता चल गया होगा कि शुक्रताल का नाम ही इसी से बना हुआ है।
यदि आप कभी भी शुक्रताल जाते है तो आपको इस मंदिर के दर्शन अवश्य करना चाहिए अन्यथा आपका शुक्रताल जाना व्यर्थ हो जाएगा।
हनुमान मंदिर
हनुमान मंदिर भी शुक्रताल में एक लोकप्रिय मंदिर माना जाता है और इस मंदिर के 1 किलो मीटर के दायरे में 25 मंदिर और हैं। इस मंदिर के आसपास के जितने भी गांव है जैसे कि बेहुपुरा, भोकरहेरी, चोरावाला, ककरौली, खोकानी, मोरना, शुक्रताल, तेंढेरा, तेवरा यहां के सभी लोग इस मंदिर में सच्ची श्रद्धा से पूजा पाठ करते है।
यह हनुमान मंदिर भी मुजफ्फरनगर के बेहुपुरा में स्थित है। यदि आप कभी भी शुक्रताल में जाते है तो आपको इस मंदिर के दर्शन जरूर करना चाहिए। यह मंदिर इतना ज्यादा लोकप्रिय है कि आप शुक्रताल के किसी भी निवासी से इसका पता पूछोगे तो वह आपको आसानी से बता देगा।
तो इस लेख में हमने आपको शुक्रताल के मंदिरों के बारे में विस्तार से बता दिया है। हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा।
जरूर पढ़े
शुक्रताल के दर्शनीय स्थल ?
शुक्रताल में कौन कौन से मंदिर है ?
शुक्रताल धाम मुज्जफरनगर के इतिहास की कहानी | शुक्रताल किस लिए प्रसिद्ध है?