यदि आप संभलहेड़ा पंचमुखी शिवलिंग मंदिर में सड़क मार्ग द्वारा जाना चाहते है तो इस मंदिर में संभलहेडा और जानसठ से होकर पहुंचा जा सकता है l जानसठ से मुज़फ्फरनगर की दूरी लगभग १९ किलोमीटर की है और संभलहेडा जानसठ से लगभग ९ किलोमीटर की दूरी पर है l यदि आप जानसठ से संभलहेडा के लिए जाना चाहते है तो प्राइवेट बस से जा सकते है क्योंकि यह बस सेवा वहां पर उपलब्ध है l वही यदि संभलहेडा की बात करे तो संभलहेडा यह मुज़फ्फरनगर से लगभग २८ किलोमीटर की दूरी पर हैl