जम्बूद्वीप तीर्थ हस्तिनापुर
जंबूद्वीप तीर्थ को द्वीप की श्रेणी में रखा गया है जो हस्तिनापुर में स्थित है कुछ प्रमुख इतिहासकारों के द्वारा बताया जाता है कि जैन साधवी पूज्या अरयिका रत्न ज्ञानमती माता जी ने, 1965 से पहले इसको अपने स्वपन में देखा था इनके स्वपन को जब सही माना गया जब 2000 साल पुराना शिलालेख खुदाई के दौरान मिला।
बताया जाता है की जैन तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव के द्वारा भी इसी तरह का सपना देखा गया था इस द्वीप का संरचनात्मक विवरण मिले हुए शिलालेख के आधार पर तैयार किया गया है इसकी संरचनात्मक कलाकृति हस्तिनापुर के सुधा त्रिलोक संस्थान के द्वारा पूरी की गई है।
जरूर पढ़े
श्री कृष्ण हस्तिनापुर क्यों गए थे?
पांडेश्वर महादेव मंदिर हस्तिनापुर
जम्बूद्वीप तीर्थ हस्तिनापुर
श्री अष्टापद तीर्थ हस्तिनापुर
करण घाट मंदिर हस्तिनापुर
कैलाश पर्वत रचना हस्तिनापुर
द्रोपदी घाट मंदिर हस्तिनापुर
श्री दिगंबर जैन प्राचीन बड़ा मंदिर
हस्तिनापुर के मंदिर और पर्यटन की जगह
मेरठ से हस्तिनापुर कैसे पहुंचे ? मेरठ से हस्तिनापुर की दूरी