अगर आप हस्तिनापुर से तिजारा जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि हस्तिनापुर से तिजारा जाने का Route कौन सा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दीनापुर से तिजारा की दूरी लगभग 260 Kilometers है।
इस दूरी को आप Bus, ट्रेन तथा हवाई जहाज से तय कर सकते हैं।
हस्तिनापुर और तिजारा के नजदीकी रेलवे स्टेशन कौन सा है ?
बता दे कि हस्तिनापुर के पास नजदीकी रेलवे स्टेशन खतौली रेलवे स्टेशन है। जबकि तिजारा के पास Khairthal Railway Station है।
हस्तिनापुर Uttar Pradesh राज्य में है, जबकि तिजारा राजस्थान में है।
हस्तिनापुर से तिजारा बस के द्वारा कैसे पहुंचे ?
हस्तिनापुर से तिजारा जाने के लिए आपको डायरेक्ट बस नहीं मिलेगी। इसके लिए आपको सबसे पहले हस्तिनापुर से मेरठ जाना होगा।
Meerut Baishali Bus Stand से आपको दिल्ली के लिए बस मिलेगी। दिल्ली से आपको Alwar Rajasthan के लिए बस मिलेगी। उसके बाद आप अलवर से तिजारा बस या किसी अन्य साधन से जा सकते हैं।
हस्तिनापुर से तिजारा आप ट्रेन के द्वारा कैसे जा सकते हैं ?
हस्तिनापुर से तिजारा जाने के लिए आप ट्रेन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको हस्तिनापुर के नजदीकी रेलवे स्टेशन Khatauli Railway Station पर जाना होगा।
खतौली रेलवे स्टेशन से आपको अलवर जाने के लिए ट्रेन मिलेगी। अलवर से आपको Tijara जाने के लिए बस या ट्रेन या कोई अन्य साधन मिल सकता है।
हस्तिनापुर से तिजारा जाने के लिए आप हवाई जहाज का उपयोग कैसे कर सकते हैं ?
हस्तिनापुर से तिजारा जाने के लिए आपको सबसे अच्छा रास्ता बस या ट्रेन है। हवाई जहाज से यह यात्रा लंबी हो सकती है।
क्योंकि हस्तिनापुर और तिजारा के बीच में Indira Gandhi International Airport पड़ता है। आपके पास कोई भी डायरेक्ट हस्तिनापुर से तिजारा के लिए Flying Route नहीं है।
हस्तिनापुर से तिजारा के बीच की दूरी कितनी है ?
हस्तिनापुर से तिजारा के बीच की दूरी लगभग 260 किलोमीटर है।