दिल्ली से वारसा की दूरी कितनी है?
दोस्तों अगर आप Delhi से Warsaw जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि Delhi से Warsaw कैसे जा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Delhi से Warsaw की दूरी लगभग 5200 किलोमीटर है।
इस दूरी को आप हवाई जहाज से ही तय कर सकते हैं। लेकिन Warsaw जाने के लिए आपके पास पासपोर्ट तथा वीजा होना जरूरी है।
दिल्ली और वारसा का नजदीकी रेलवे स्टेशन कौन सा है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वारसा पोलैंड देश की राजधानी है। दिल्ली का नजदीकी रेलवे स्टेशन Delhi Junction है। जबकि वारसा का नजदीकी रेलवे स्टेशन वारसा रेलवे स्टेशन है।
दिल्ली से वार्ता आप बस से कैसे जा सकते हैं?
बता दें कि आप Delhi से Warsaw बस से नहीं जा सकते हैं। क्योंकि Delhi से Warsaw के बीच कई सारे देश मौजूद हैं। साथ ही Delhi से Warsaw के लिए कोई भी बस की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
दिल्ली से वारसा आप ट्रेन से कैसे जा सकते हैं ?
Delhi से Warsaw आप ट्रेन से भी नहीं जा सकते हैं। क्योंकि Delhi से Warsaw के बीच का कोई भी ट्रेन का रूट नहीं है।
दिल्ली से वारसा आप हवाई जहाज से कैसे जा सकते हैं ?
Delhi से Warsaw हवाई जहाज से आसानी से जा सकते हैं। इसके लिए आपको दिल्ली स्थित Indira Gandhi International Airport से Warsaw International Airport के लिए फ्लाइट मिलेगी।
लेकिन वर्षा जाने के लिए आपके पास Visa And Passport का होना बहुत जरूरी है। इसके बिना आप दिल्ली से वर्षा की यात्रा नहीं कर सकते हैं।
दिल्ली से वर्षा के बीच की दूरी कितनी है ?
बता दें कि Delhi से Warsaw की कुल दूरी 5246 किलोमीटर है।