यदि आप ऊपर के सभी जगहों का दर्शन कर लेते है और सभी जगह घूम लेते है तो इसके बाद आपको गंगा नदी जरूर देखनी चाहिए। इस गंगा नदी में आप स्नान भी कर सकते है क्योंकि बहुत से भक्त इस नदी में स्नान करके पवित्र हो जाते है। गंगा नदी भी देखने मे काफी खूबसूरत दिखती है। तो आप जभी शुक्रताल जाते है तो आप गंगा नदी का स्नान जरूर करना चाहिए।