दोस्तों अगर आप Delhi To Warangal जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए, कि दिल्ली से वारंगल जाने का सही Route कौन सा है। साथ ही आपको दिल्ली से वारंगल की दूरी भी पता होनी चाहिए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Delhi To Warangal की कुल दूरी लगभग 1570 किलोमीटर है। यह दूरी आप चाहे तो बस ट्रेन तथा हवाई जहाज से तय कर सकते हैं।
दिल्ली और वारंगल का नजदीकी रेलवे स्टेशन कौन सा है ?
दिल्ली के नजदीकी रेलवे स्टेशन दिल्ली जंक्शन है। जबकि वारंगल के नजदीकी रेलवे स्टेशन Warangal Junction है।
दिल्ली से वारंगल आप बस से कैसे पहुंच सकते हैं ?
Delhi To Warangal जाने के लिए आप बस का प्रयोग कर सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले दिल्ली बस स्टैंड जाना होगा। Delhi Bus Stand से आपको आगरा के लिए बस मिलेगी।
फिर आगरा से ग्वालियर के लिए बस मिलेगी। उसके बाद आपको गवालियर से नागपुर के लिए Bus मिलेगी।
अंत मे आपको नागपुर से वारंगल के लिए बस मिलेगी। इस तरह आप Delhi To Warangal बस से पहुंच सकते हैं।
दिल्ली से वारंगल ट्रेन से कैसे पहुंचे ?
आप Delhi To Warangal ट्रेन से भी जा सकते हैं। ट्रेन से जाने के लिए आपको सबसे पहले नई Delhi Railway Station पर जाना होगा। वहां से आपको डायरेक्ट ट्रेन वारंगल के लिए मिल जाएगी।
जो कि आपको दिल्ली से वारंगल लगभग 24 घंटे में पहुंचा देगी।
दिल्ली से वारंगल हवाई जहाज से यात्रा कैसे करें ?
Delhi To Warangal आप हवाई जहाज से भी यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले नई दिल्ली स्थित Indira Gandhi International Airport पर जाना होगा।
वहां से आपको नई दिल्ली एयरपोर्ट से Hyderabad Airport के लिए फ्लाइट मिलेगी। हैदराबाद एयरपोर्ट से आपको वारंगल के लिए बस या किसी अन्य साधन से जाना पड़ेगा।
दिल्ली से वारंगल की दूरी कितनी है ?
Delhi To Warangal की दूरी लगभग 1550 किलोमीटर है।