करण घाट मंदिर हस्तिनापुर

Spread the love

करण घाट मंदिर 

करण घाट मंदिर से जुड़ा पौराणिक इतिहास यह बताता है कि यह मंदिर महाभारत काल से स्थापित हैं और यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। इसके पीछे का कारण यह है कि इस मंदिर के भूगर्भ में एक शिवलिंग स्थापित है पंडितों की माने तो इसी शिवलिंग को दानवीर कर्ण के द्वारा दान किया गया था। मंदिर का रंग गहरा और गुलाबी है लेकिन यह बहुत सारी कहानियों और इतिहास को समेटे हुए हैं।

कुछ इतिहासकारों के द्वारा बताया जाता है कि इस स्थान पर दानवीर कर्ण 50 किलो सोना हर रोज दान किया करते थे लेकिन वर्तमान समय में गंगा नदी इस पवित्र स्थान से लगभग 7 से 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित है जिस वजह से उस गंगा को बूढ़ी गंगा का नाम लिया गया है।

जरूर पढ़े

श्री कृष्ण हस्तिनापुर क्यों गए थे?
पांडेश्वर महादेव मंदिर हस्तिनापुर
जम्बूद्वीप तीर्थ हस्तिनापुर
श्री अष्टापद तीर्थ हस्तिनापुर
करण घाट मंदिर हस्तिनापुर
कैलाश पर्वत रचना हस्तिनापुर
द्रोपदी घाट मंदिर हस्तिनापुर
श्री दिगंबर जैन प्राचीन बड़ा मंदिर
हस्तिनापुर के मंदिर और पर्यटन की जगह
मेरठ से हस्तिनापुर कैसे पहुंचे ? मेरठ से हस्तिनापुर की दूरी

Leave a Comment