द्रोपदी घाट मंदिर (Draupdhi Ghat) हस्तिनापुर

Spread the love

द्रोपदी घाट मंदिर

द्रोपती घाट मंदिर की स्थापना के बारे में अभी तक कोई भी ऐतिहासिक विवरण नहीं देखने को मिला है लेकिन इसको लेकर एक पौराणिक कथा प्रचलित है कहा जाता है कि एक बार रानी द्रोपदी स्नान करने के लिए नदी में जाती है उससे कुछ ही दूरी पर ऋषि दुर्वासा भी स्नान कर रहे होते हैं। लेकिन स्नान करते हुए ऋषि दुर्वासा का वस्त्र नदी में प्रवाहित हो जाता है।

जिस वजह से वह नदी से बाहर नहीं निकल सकते थे लेकिन द्रोपति ने अपनी समझदारी के बल पर ऋषि दुर्वासा को अपनी साड़ी फाड़कर दी थी तब ऋषि उन से प्रसन्न होकर उनको वरदान देते हैं की भविष्य में कभी भी उनकी लज्जा पर कोई भी आंच नहीं आएगी।जब कौरवो द्वारा द्रोपदी का चीर हरण किया जाता है उस समय भगवान श्री कृष्ण द्रोपती की लज्जा की रक्षा करते हैं।

तभी से इस स्थान को काफी महत्व दिया गया और इस स्थान को महाभारत काल से जोड़कर देखा गया यहां पर भगवान श्री कृष्ण के साथ ही द्रोपति का भी एक छोटा सा मंदिर स्थापित किया गया।

जरूर पढ़े

श्री कृष्ण हस्तिनापुर क्यों गए थे?
पांडेश्वर महादेव मंदिर हस्तिनापुर
जम्बूद्वीप तीर्थ हस्तिनापुर
श्री अष्टापद तीर्थ हस्तिनापुर
करण घाट मंदिर हस्तिनापुर
कैलाश पर्वत रचना हस्तिनापुर
द्रोपदी घाट मंदिर हस्तिनापुर
श्री दिगंबर जैन प्राचीन बड़ा मंदिर
हस्तिनापुर के मंदिर और पर्यटन की जगह
मेरठ से हस्तिनापुर कैसे पहुंचे ? मेरठ से हस्तिनापुर की दूरी

Leave a Comment