श्री दिगंबर जैन प्राचीन बड़ा मंदिर (Shree Digambar Jain Prachine Bada Mandir)

Spread the love

श्री दिगंबर जैन प्राचीन बड़ा मंदिर

इस मंदिर की स्थापना 1174 में हुई थी और इसके संस्थापक देवपाल सोनी हैं। इस संस्था की देखरेख की जिम्मेदारी श्री दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी के पास है इस मंदिर में धर्मार्थ सेवाओं से लेकर बुनियादी सेवाएं मौजूद है।

दिगंबर जैन प्राचीन बड़ा मंदिर के परिसर के एक कमरे में देवी अंबिका की एक कलात्मक प्राचीन मूर्ति भी स्थापित है भगवान नेमिनाथ की मूर्ति देवी अंबिका के सिर पर विराजमान है माना जाता है की यह प्राचीन मूर्ति एक नहर की खुदाई के दौरान मिली थी। 

यह हस्तिनापुर का सबसे पुराना मंदिर माना जाता है श्री शांतिनाथ जी, श्री कुंथुनाथ जी और श्री अरहनाथ जी के जन्म कल्याणक स्थान पर यह मंदिर स्थापित है।इस मंदिर में भगवान शांतिनाथ की 5’11” ऊंची खड़ी मूर्ति स्थापित की गई है केंद्र में भगवान पार्श्वनाथ की 2 फीट ऊंची, काले पत्थर से बनी आकर्षक मूर्ति स्थापित है दायीं ओर भगवान महावीर की 7 फीट ऊंची सफेद रंग की भव्य मूर्ति है।

जरूर पढ़े

श्री कृष्ण हस्तिनापुर क्यों गए थे?
पांडेश्वर महादेव मंदिर हस्तिनापुर
जम्बूद्वीप तीर्थ हस्तिनापुर
श्री अष्टापद तीर्थ हस्तिनापुर
करण घाट मंदिर हस्तिनापुर
कैलाश पर्वत रचना हस्तिनापुर
द्रोपदी घाट मंदिर हस्तिनापुर
श्री दिगंबर जैन प्राचीन बड़ा मंदिर
हस्तिनापुर के मंदिर और पर्यटन की जगह
मेरठ से हस्तिनापुर कैसे पहुंचे ? मेरठ से हस्तिनापुर की दूरी

 

Leave a Comment